कानपुर के काकादेव स्थित एक हॉस्टल में महिला केयरटेकर के साथ रेप और ह्त्या की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी अर्जुन यादव को गिरफ्तार किया है। एडीसीपी आरती सिंह ने बताया कि साक्ष्यों और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर धारा में बढ़ोत्तरी करते हुए आरोपी अर्जुन यादव पर कार्यवाही की गई है।
आपको बता दे कि 13 तारीख की रात काकादेव थाना क्षेत्र में बने गर्ल्स हॉस्टल की महिला केयरटेकर के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया था। रेप की वारदात के बाद आरोपी ने प्राइवेट पार्ट में किसी वस्तु से वार किया और उसके सिर पर कोई भारी वस्तु मारकर उसको मौत के घाट उतार दिया था।
पुलिस ने घटना की जांच करते हुए धारा 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था। लेकिन महिला केयरटेकर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने 376 ए धारा को बढाकर आरोपी अर्जुन के खिलाफ कार्यवाही की गई।
एडीसीपी आरती सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर जब पुलिस ने जांच की थी तो महिला की मौत का कारण स्पस्ट नहीं हो सका था। इसलिए डॉक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया। जिसमें महिला केयरटेकर के साथ हुई पूरी वारदात स्पस्ट हो सकी। उनका कहना था की आरोपी अर्जुन यादव को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद उसको रिमांड पर लेकर और पूछताछ की जाएगी।