कानपुर लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के नेतृत्व में पदाधिकारियों व सदस्यों ने कचहरी में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर नारे बाजी करी दरअसल बुधवार को कानपुर के जूही थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक अधिवक्ता राम नवल कुशवाहा के ऊपर दबंगों ने हमला कर दिया था जिसमें वह गंभीर हालत में हैलट हास्पिटल में भर्ती हैं
प्रदर्शन करते हुए कानपुर लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने बताया कि अधिवक्ता के इस मामले में जूही पुलिस ने दबंगो के खिलाफ हल्की धाराओ में मुकदमा दर्ज किया था इस बात पर जब उन्होंने जूही इंस्पेक्टर से बात करी तो इंस्पेक्टर ने कहा कि अधिकारियों का दबाव है इसी के संबंध में उन्होंने ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर से बात करके आरोपियो के खिलाफ हत्या करने का प्रयास जैसी गंभीर धाराओ मे मुकदमा दर्ज करने की मांग करी है
कानपुर लॉयर्स एसोसिएशन अध्यक्ष ने कहा कि अगर अधिवक्ताओं को साथ ऐसा ही होता रहा तो वह सभी सड़को पर प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।