कानपुर। अनुज मोहन सक्सैना उर्फ बाबा का कहना है लोग सद्गुरु की तलाश करें इधर-उधर के चक्कर में समय नष्ट न करें महात्मा रामचंद्र जी महाराज लाल जी महाराज एवं महात्मा रघुवर दयाल चाचा जी महाराज की के वंशक इस परंपरा को अनुज मोहन सक्सैना उर्फ बाबा जी चलते चले आ रहे हैं।
उनका कहना है कि समाधि स्थल नौबस्ता गल्ला मंडी समाधि पुलिया पर जो भी आया है उसकी हर मनोकामना पूरी होती हैं जो लोग भूतकाल बताते हैं और भविष्य कॉल बताते हैं उसके विषय में आशीर्वाद देते हैं वह सत्य नहीं हो सकते जो आपके भविष्य में आने वाली परेशानियों को जो अपने ऊपर लेते हैं।
स्वयं आपका सही मार्गदर्शन करता है वह सत्य गुरु कहलाता है इसलिए कोई उपाय नहीं सिर्फ और सिर्फ गुरु के चरणों में अपने को समर्पित कर दीजिए पांच बृहस्पतिवार समाधि स्थल के करें दर्शन सारी मुरादे होगी पूरी आपकी सब परेशानी अपने आप खत्म हो जाएगीl
नि: शुल्क सेवा भाव, एवं भंडारे का किया जाता आयोजन! जो लोग भीड़ में जा रहे हैं बड़े-बड़े पंडाल को देखकर आकर्षित हो रहे हैं केवल वह अपना नुकसान कर रहे हैं!