IFFI के मंच से करण का खुलासा, जानिए सारा की शादी क्यों करवाना चाहते हैं करण जौहर
गोवा में 20 नवंबर से 54वे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है। यह आयोजन 20 नवंबर से 28 नवंबर तक चलेगा। इस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड की कई सितारे शामिल हो रहे है।
इस फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन डेयरेक्टर करण जौहर और सारा अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म “ए वतन मेरे वतन” का फर्स्ट पोस्टर जारी किया। इस मौके पर करण चौहान सारा अली खान से संबंधित कई खुलाशे किए।
सारा अली खान छुपा रही है “गम”
डायरेक्टर करण जौहर ने मंच से हंसते हुए कहा कि सारा अली खान अपनी हंसी के पीछे कई बड़े “गम” छुपा रही हैं उसके बाद करण ने कहा कि मैं सारा अली खान की शादी करवाना चाहता हूं। इसके बाद करण जौहर ने कहा कि मेरे अंदर एक पंजाबी आंटी है जो चाहती हैं कि मैं सबकी शादी होते हुए देखू।
इन्हें भी पढ़े: गोवा में 54वा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का हुआ आयोजन, खेल मंत्री ने सेरेमनी का किया उदघाटन, ये सेलिब्रिटी हुए मौजूद
उन्होंने कहा कि मेरे अंदर एक मैच मेकर सीमा तपरिया हैं। करण जौहर ने कहा कि मेरे सिलेबस में जितने भी लोग आए वे सभी मेनिफेस्टो किया और कपल बने और अब मैं चाहता हूं कि सारा अली खान भी शादी कर ले, मैं उनके लिए कुछ करना चाहता हूं।
इसके बाद करण ने सारा के विषय में बात करते हुए कहा “मैंने सारा को बचपन से देखा है, बताओ एक्ट्रेस उनकी जर्नी कमल की रही और इस फिल्म में दर्शक सारा के एक अलग अवतार को देखेंगे।
इन्हें भी पढ़े: “द आर्चीज” का न्यू सांग हुआ रिलीज, अर्जित सिंह ने दी आवाज
फिल्म के माध्यम से सर ने व्यक्त किया अपना दुख
करण ने सारा के विषय में बात करते हुए कहा “फिल्म में सारा का किरदार काफी इमोशनल है यह एक ऐसी लड़की है जो रेडियो एनाउंसर का काम करती है पर उसके अंदर काफी गम है ऐसे में वह नमस्ते दर्शको बोलकर जो खुशी जाहिर की वो अपने अंदर छुपे गम को बाहर निकलने का तरीका है।
इस फिल्म के जरिए सारा को भी अपना गम निकालने का मौका मिला। इवेंट में पोस्टर लांच करने के बाद करण जौहर ने कहा….
“तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो, क्या गम है जो छुपा रहे हो।