सारा अली खान की मां का रोल करेंगी करीना, जानिए क्या है मामला?
सारा आली खान अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री अमृता सिंह की बेटी है। 2004 में सैफ और अमृता अलग हो गए। इसके इसके बाद सैफ अली खान ने करीना कपूर से शादी कर लिया।
करीना और सारा अलीखान को लेकर हमेशा खबरे आती रहती है कॉफी विद करण 8 में करीना कपूर ने इस पर खुलकर बात की। कॉफी विद करण शो में करीना कपूर से करण जौहर ने पूछा कि क्या कभी वह किसी फिल्में सारा अली खान की मां का रोल करना पसंद करेंगी। आइए जानते हैं कि करीना ने इस पर क्या कहा
निभा सकती है सारा अली खान के मां का किरदार
दरअसल शो के दौरान करण जोहार ने करीना कपूर से पूछा कि, ‘अगर आपसे फिल्म में सारा की मां का किरदार निभाने के लिए पूछा जाए तो क्या आप वो करेंगी?’ इसके जवाब में करीना ने कहा, ‘मुझे लगता है, मैं एक एक्टर हूं और मैं हर उम्र का किरदार निभा सकती हूं. तो आप कुछ नहीं कह सकते हैं. अगर अच्छा किरदार हुआ तो बिल्कुल’.
2012 में करीना की हुई शादी
करीना और सैफ अली खान काफी लंबे से रिलेशन शिप में थे। 2012 में करीना कपूर और सैफ अली खान ने शादी कर ली। करीना कपूर से सैफ की यह दूसरी शादी है। इन दोनो के दो बच्चे भी है तैमूर अली खान, जहांगीर अली खान।
2004 में सैफ, अमृता से हुए थे अलग
बॉलीवुड की मशहूर ऐक्टर सैफ अली खान ने पहले अमृता सिंह से शादी की थी। सैफ और अमृता सिंह की पहली मुलाकात “ये दिल्लगी” फिल्म में हुई थी।
जिस वक्त सैफ अली खान ने अमृता सिंह से शादी की थी उसे वक्त सैफ अली खान अमृता सिंह से 12 साल छोटे थे। शादी से पहले दोनों एक दूसरे को कई बार डेटिंग भी कर चुके थे। शादी के बाद इन दोनों दो बच्चे भी हुए जिनका नाम सारा अली खान और इब्राहिम है।
1991 मैं सैफ अली खान और अमृता सिंह ने शादी की थी और 2004 में आकर एक दूसरे से अलग हो गए।
2007 में करीना से हुई मुलाकात
इसके बाद 2007 में सैफ अली खान की मुलाकात करीना कपूर से फिल्म “टशन” के दौरान हुई। दोनो ने 5 साल तक एक दूसरे को डेट किया और 2012 में आकर शादी कर ली।