Kasganj: हैड लाइट खराब होने के चलते ट्रेक्टर व ऑटो में आमने सामने भिड़ंत, हादसे में दो की मौत

हैड लाइट खराब होने के चलते ट्रेक्टर व ऑटो में आमने सामने भिड़ंत,
- दर्दनाक हादसे में दो की मौत, आधा दर्जन से अधिक गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल में भर्ती।
कासगंज : जिले की गंजडुंडवारा कोतवाली इलाके में सोमवार देर रात बिना हेडलाईट के ट्रैक्टर और ऑटो में ज़वरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमे ऑटो सवार 8 लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई जब कि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात गंजडुंडवारा कादरगंज रोड नगरिया के पास एक ट्रैक्टर और ऑटो की जबरदस्त भिड़ंत हो गई.दरअसल एक बिना हेडलाईट का ट्रैक्टर तेज गति से बदायूं की तरफ से आ रहा था और कादरगंज की तरफ से सवारियों से भरा एक ऑटो बदायूं की तरफ जा रहा था कि नगरिया मोड़ पर अचानक दोनों की भिड़ंत हो गई.
जिसके चलते ऑटो सवार 40 वर्षीय अमीर चंद्र पुत्र अनोखेलाल निवासी एकता नगर बदायूं और 20 वर्षीय शक्तिमान पुत्र बुधपाल निवासी ग्राम ककोड़ा जनपद बदायूं की मौके पर ही मौत हो गई.वहीं इस घटना में असलम पुत्र अब्दुल मजीद, सहजेब पुत्र असलम ,केदारी लाल पुत्र मिश्री और एक महिला अखिलेश पत्नी इंद्रपाल गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें मौक पर पहुंची पुलिस ने गंजडुंडवारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर देखते हुए सभी को कासगंज जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
मृतक अमीर चंद्र की बहन अखिलेश ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेक्टर सामने से आ रहा था और उसमे हेडलाईट नहीं जल रही थी जिसके चलते ऑटो ट्रैक्टर से टकरा गया पलट गया। अखिलेश ने बताया कि मैं अपने भाई अमीर चंद्र के साथ ग्राम फिरोजपुर में एक बालक की मृत्यु के शोक में शामिल होने आया था वहीं मृतक शक्तिमान ग्राम राम छितौनी में एक कन्या का विवाह पक्का करने के लिए आया था।