Bajpur: कृष्ण रूप सज्जा में नकुल व नृत्य में सुदामा टीम ने मारी बाजी

krshn-roop-sajja-mein-nakul-va-nrty-mein-sudaama-teem-ne-maaree-baajee-bajpur
Spread the love

बाजपुर। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मौ. बाँकेनगर स्थित संकटमोचन श्री बालाजी घाटा मंदिर में आयोजित श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में नकुल सरना व नृत्य प्रतियोगिता में सुदामा टीम ने बाजी मारी।

कार्यक्रम का शुभारम्भ चेयरमैन गुरजीत सिंह ‘गित्ते’, पूर्व सभासद रामअवतार यादव, सभासद राजदीप तिवारी, सुनील कुमार व सपा यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय महासचिव अरविन्द यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए प्रतिभागियों ने आकर्षक प्रस्तुतियां देकर श्रृध्दालुओं का मनमोह लिया। वहीं नृत्य प्रतियोगिता के प्रतिभागियों ने राधा-कृष्ण के भजनों पर बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी।

krshn-roop-sajja-mein-nakul-va-nrty-mein-sudaama-teem-ne-maaree-baajee-bajpur-ina-news

श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में नकुल सरना, परी व कान्हा एवं नृत्य प्रतियोगिता में सुदामा टीम, वर्षा व ताशू ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विजेताओं को मंदिर कमेटी अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ‘छन्नू’ ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही अन्य प्रतिभागियों को भी मंदिर कमेटी द्वारा सांत्वना पुरूस्कार प्रदान किये गये।

इस मौके पर भूमि बचाओ आंदोलन के अगुवा स. जगतार सिंह बाजवा, आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता टम्टा बाजवा, गोपाल कृष्ण वर्मा, राजकिशोर सिंह, रवि सरना, हरी सिंह यादव, कुलदीप सैनी, देवेश प्रताप सिंह, प्रवीन जिन्दल आदि मौजूद थे।

रिपोर्टर :आमिर हुसैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *