Bazpur: लीलाधर पलडिया ने शिक्षक वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया

बाजपुर।राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद देहरादून उत्तराखंड के निर्देशानुसार जिला प्रशिक्षण संस्थान उधम सिंह नगर में आयोजित छात्र शिक्षक संगीत प्रतिभा प्रतियोगिता में आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज बरहैंनी के गणित अध्यापक लीलाधर पलडिया ने शिक्षक वर्ग में ब्लॉक स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय परिवार ने उनका जोरदार स्वागत करते बधाई दी।बधाई देने वाले ब्लॉक संयोजक धर्मेंद्र बसेड़ा,कौशल किशोर मौर्य ,चंद्र प्रकाश गौतम,अमित अग्रवाल,आशुतोष जोशी,सुनील सक्सेना,मुकेश शर्मा,रजनी शर्मा ,अनिल कुमार मनोरी,रामलाल,ड्रॉ सुरेश भट्ट, हरप्रसाद आदि थे।
वही छात्र वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज हरिपुरा हरसान की छात्रा लोग गायन में अनीशा मंडल व कंचन जोशी प्रथम, हिमानी मेहर द्वितीय स्थान पर रही इनके गाइड टीचर शिक्षक तरा दत्त जोशी रहे।
रिपोर्टर :आमिर हुसैन