Bazpur: पंचायत में गरजे स्थानीय किसान मजदूर व्यापारी

- 13 से भूख हड़ताल व 20 को होगा ट्रैक्टर मार्च
- बरसात के बावजूद भारी संख्या में उमड़े लोग
- आंदोलन लंबा होने के साथ तेवर हुए तल्ख
बाजपुर।20 गांव की 5838 एकड़ भूमि के भूमि धरी अधिकारों को लेकर 41 दिन से आंदोलन में आगामी रणनीति तय करने के लिए बुलाई गई स्थानीय किसान मजदूर व्यापारी पंचायत में वक्ताओं ने सरकार को आडे हाथों लेते हुए अधिकार देने की मांग की।
भारी बरसात के बावजूद बाजपुर क्षेत्र के विभिन्न गांव से बड़ी संख्या में लोगों ने पंचायत में भागीदारी की वक्ताओं ने कहा सरकार हमारे संयम का इम्तिहान ले रही है
आधी सदी से भी ज्यादा समय से प्राप्त भूमिधरी अधिकारों को छीन कर सरकार ने लोकतंत्र का गला घोटने का काम किया है।किसान नेता जनकवि बल्ली सिंह चीमा,भाकियू के मंडल अध्यक्ष विक्की रंधावा,ब्लॉक अध्यक्ष प्रताप सिंह संधू,गगन सरना,महेंद्र सिंह, कुलबीर सिंह आदि ने संबोधित किया।
भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक जगतार सिंह बाजवा व आयोजक रजनीत सिंह सोनू ने पंचायत में प्रतिभाग करने वाले किसान मजदूर व्यापारियों युवा महिला शक्ति का आभार व्यक्त करते हुए आंदोलन को मुकम्मल मुकाम तक पहुंचाने का संकल्प कराया।
भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष करम सिंह पड्डा के संरक्षण में हुई पंचायत की अध्यक्षता वरिष्ठ व्यापारी नेता निरंजन दास गोयल ने की।इस मौके पर कर्म सिंह पड्डा ,अशोक गोयल ,कुलबीर सिंह ,श्याम गोयल ,अजीत प्रताप सिंह रंधावा ,दर्शन लाल गोयल ,सतनाम सिंह रंधावा, बिजेंदर डोगरा ,मनोज गुप्ता ,जसविंदर सिंह गिल ,
राजेंदर बेदी , राजू सिंघल ,संजय सूद ,करण शर्मा ,प्रभसरण सिंह ,सुनीता टम्टा बाजवा, परमजीत कौर, रेखा सिंह, मनजीत कौर, हीरा देवी, मीना बरसेलिया, संदीप कौर, सुखविंदर कौर ,सुखजीत कौर, कमलजीत कौर ,सुखवंत कौर, परमजीत कौर, कुलविंदर कौर, राजविंदर कौर,आदि मौजूद थे।

महिलाएं आखिरी सांस तक यह लड़ाई लड़ेंगी:सुनीता टम्टा
बाजपुर। आयोजित किसान मजदूर व्यापारी पंचायत में पीड़ित परिवारों की महिलाओं की भागीदारी बड़ी संख्या में रही महिलाओं ने भी पंचायत में अपने संबोधन में कहा अपने बच्चों के भविष्य की लड़ाई में हम अग्रणी पंक्ति में लड़ेंगी किसी भी कीमत पर अपने अधिकारों को लिए बिना चुप नहीं बैठेंगी।
पंचायत को सुनीता टम्टा बाजवा,गुरप्रीत कौर, माया देवी,राजविंदर कौर,अनुरूप आदि ने संबोधित कियाइस मौके पर परमजीत कौर, रेखा सिंह, मनजीत कौर, हीरा देवी, मीना बरसेलिया, संदीप कौर, सुखविंदर कौर ,सुखजीत कौर, कमलजीत कौर ,सुखवंत कौर, परमजीत कौर, कुलविंदर कौर, राजविंदर कौर, चरणजीत कौर, परमजीत कौर ,तलविंदर कौर, उपेंद्र कौर ,अनुरिती, करमजीत, दीपा असवाल ,जगराज कौर आदि मौजूद थी।
बाजपुर में13 से भूख हड़ताल एवं ट्रैक्टर मार्च 20 को निकलेंगे
बाजपुर।स्थानीय किसान मजदूर व्यापारी पंचायत में निर्णय लिया गया सरकार यथाशीघ्र समस्या का समाधान नहीं करती तो आंदोलन को तीव्र किया जाएगा।
किसान नेता जगतार सिंह बाजवा,करम सिंह पड्डा, राजनीत सिंह सोनू ने संयुक्त रूप से घोषित किया 13 सितंबर से धरना स्थल पर क्रमिक भूख हड़ताल शुरू की जाएगी व 20 सितंबर को ट्रैक्टर मार्च निका ला जाएगा साथ ही वरिष्ठ किसान नेताओं से चर्चा के बाद भविष्य में किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।
जहां मिला स्थान वहीं बैठे आंदोलनकारी
बाजपुर।तहसील परिसर में आयोजित किसान मजदूर व्यापारी पंचायत में आंदोलनकारीयों को बरसात के चलते मुश्किलों का सामना करना पड़ा जिसके चलते तहसील परिसर में जिसे जहां भी स्थान मिला वो वहीं बैठ गया तहसील के सारे गैलरी व गलियां आंदोलनकारीयो से खचाखच भरी रही।
पंडित गोविंद बल्लभ पंत को किया याद
बाजपुर।भूमि बचाओ आंदोलनकारी ने आज तहसील परिसर में किसान मजदूर व्यापारी पंचायत प्रारंभ करने से पहले भूमि बचाओ भीम के संयोजक जगतार सिंह बाजवा रजनी सिंह सोनू कर्म सिंह पड़ा निरंजन दास गोयल विक्की रंधावा हीरालाल कश्यप आदि ने तराई को बसने वाले पूर्व प्रधानमंत्री पंडित गोविंद बल्लभ पंत के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर याद किया तराई को बसाने में उनके योगदान की प्रशंसा की।
रिपोर्टर :आमिर हुसैन