लखनऊ। ज्ञानधारा इंडस्ट्रीज को ब्रांड लीडरशिप अवॉर्ड 2023 से सम्मानित किया गया है। जिसे ज्ञानधारा इंडस्ट्रीज के वाईस प्रेसिडेंट जेबी सिंह को (संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग के राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह के द्वारा दिया गया। यह अवार्ड ज्ञानधारा इंडस्ट्रीज को परोपकार और कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के लिए WORLD BRAND CONGRESS, CMO Asia द्वारा Hotel Taj Mahal लखनऊ में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में दिया गया।

इस पुरस्कार को प्राप्त करते हुए ज्ञानधारा इंडस्ट्रीज के वाईस प्रेसिडेंट जेबी सिंह ने कहा कि मैं यह पुरस्कार पाकर बेहद सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। ज्ञानधारा का उद्देश्य है की गांव – गांव में पशुओं में निरंतर बेहतर स्वास्थ्य एवं उत्तम देखभाल को बढ़ावा देना है। जिसका सीधा असर पशुपालकों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाएगा।