मतदान केंद्र 104 शास्त्री वार्ड पर दो पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच में हुई भिड़ंत व पुलिस ने संभाला मोर्चा ,भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कहा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के काट देंगे हाथ।
मध्य प्रदेश न्यूज़। मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए आज सुबह से बैतूल विधानसभा में मतदान प्रारंभ हुआ मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है वही एक बड़ी खबर भी सामने आई है जहाँ मतदान केंद्र क्रमांक 104 शास्त्री वार्ड में दो पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर आपसी झड़प हो गई है जहां पर एक कार्यकर्ता द्वारा पार्टी का गमछा गले में डालकर मतदान केंद्र में जाने पर दूसरी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज किया।
दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच में हुई भिड़ंत
इस बात को लेकर दोनों पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बहसबाजी हो गई देखते ही देखते दोनो पार्टी के प्रत्याशी भी मतदान केंद्र पर पहुंच गए और उन्होंने इस बात का कड़ा विरोध दर्ज किया पुलिस प्रशासन ने तत्काल स्थिति को संभाला और दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं को मतदान केंद्र से दूर किया l उसके बाद बीजेपी प्रत्याशी हेमंत खंडेलवाल ने कहा मतदान केंद्र के पास 100- 50 गाड़ियां बुलाएं और यहां पर एकत्रित करें ।
भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कहा – कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के काट देंगे हाथ।
इसके बाद जब कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा से बात की गई तो उनका कहना था कि इस तरह की हरकत करके भाजपा ने अपनी मानसिकता बता दी है हमारे कार्यकर्ताओं को डराने धमकाने का प्रयास किया जा रहा है इस बात जनता समझ जाए कि ये लोग अभी से गुंडागर्दी पर उतारू हो रहे है तो आगे क्या क्या करेंगे ।
निलय डागा ( कांग्रेस प्रत्याशी)
रिपोर्ट- शशांक सोनकपुरिया, ब्यूरो बैतूल