ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को दी धमकी, भले ही आप मुझे मार दें लेकिन वक्फ कानून बंगाल में नहीं होगा लागू

वक्फ संशोधन अधिनियम को लोकसभा और राज्यसभा में पास करा लिया गया और उसके बाद राष्ट्रपति ने भी इस पर मोहर लगा दी जिसके बाद से यह कानून लागू हो चुका है। लेकिन इसकी विरोध में एक राजनी...

Apr 9, 2025 - 15:53
 0  58
ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को दी धमकी, भले ही आप मुझे मार दें लेकिन वक्फ कानून बंगाल में नहीं होगा लागू

वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को धमकी दी है उन्होंने कहा कि आप मुझे मार दे लेकिन इस कानून को यहां लागू नहीं होने देंगे।

  • ममता ने मुस्लिम समुदाय को दिलाया भरोसा

केंद्र सरकार के द्वारा हाल ही में लाये गए वक्फ संशोधन अधिनियम को लोकसभा और राज्यसभा में पास करा लिया गया और उसके बाद राष्ट्रपति ने भी इस पर मोहर लगा दी जिसके बाद से यह कानून लागू हो चुका है। लेकिन इसकी विरोध में एक राजनीतिक पार्टियों खड़ी होकर सरकार के खिलाफ विरोध करती नजर आई हैं।

Also Read: Bihar News: सर्दियों के बजाय गर्मी में मंत्री जी ने गरीबों को बांटे कंबल, पेश किया गजब का नमूना

जिसमें पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार भी शामिल है जिसमें उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों को भरोसा दिलाया है कि इस कानून को किसी भी हाल में अपने राज्य में लागू नहीं होने देंगे। जैन समुदाय द्वारा आयोजित विश्व नवकार महामंत्र दिवस पर बोलते हुए ममता ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए एकता की वकालत की।

  • ममता बोलीं भले गोली मार दो लेकिन इसे लागू नहीं होने देंगे

ममता बनर्जी ने कहा कि कुछ लोग मुझसे पूछते हैं कि आप सभी धर्म के स्थान पर क्यों जाती हैं। मैं उनको जवाब देना चाहती हूं कि मैं सभी धर्म का सम्मान करती हूं मैं सभी धर्म को मानती हूं और मैं सभी धर्म के स्थान पर जाती रहूंगी चाहे इसके लिए आप मुझे गोली ही क्यों ना मार दें। आप मुझे सभी धर्म की एकता से अलग नहीं कर पाएंगे। उन्होंने आगे वक्फ मामले पर बोलते हुए कहा कि सरकार ने वक्फ संशोधन अधिनियम को लागू किया है जिससे मुस्लिम सुविधा के लोग काफी परेशान है मैं यहां के 30% मुसलमानों को बता देना चाहती हूं कि मैं उनके साथ में हमेशा थी हूं और आगे भी रहूंगी। आप लोग याद रखिए की दीदी आपकी संपत्ति की रक्षा करेंगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow