Deoband: महिलाओं को अश्लील इशारे करने वाला गिरफ्तार,जेल भेजा

महिलाओं को अश्लील इशारे करने वाला गिरफ्तार,जेल भेजा
- मिशन शक्ति दीदी अभियान के अन्र्तगत पकडा
देवबंद: मिशन शक्ति दीदी अभियान के तहत पुलिस ने सड़क से गुजरने वाली महिलाओं को अश्लील इशारे करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
शनिवार को महिला उपनिरीक्षक मनवीरी सिंह ने टीम के साथ मिशन शक्ति दीदी अभियान के तहत नगर के शास्त्री चैक से मोहल्ला मीर सराय निवासी आमिर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक आमिर सड़क से गुजरने वाली महिलाओं को अश्लील इशारे करते हुए उन पर अश्लील फब्तियां कस रहा था।जिसे मौके से गिरफ्तार किया गया। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
विदित हो कि स्कूल समय में कुछ असमाजिक तत्व स्कूल आते जाते छात्राओं के साथ ऐसी हरकते कर रहे।कोतवाली प्रभारी का कहना है कि स्कूलों पर मिशन शक्ति दीदी के तहत स्कूल की छुटटी के दौरान नजर रखी जा रही है पकडे जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
वहीं,पुलिस ने नूनाबड़ी निवासी समून को मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है।जिसे जेल भेज दिया गया है।