रेव पार्टी में हुए कई बड़े खुलासे, एलविश की बढ़ी मुस्किले
एलविश यादव पर रिव्यू पार्टी करने का आरोप है। रेव पार्टी में सांप के जहर का इस्तेमाल हो रहा है यह खबर भी सामने आई थी। इस मामले में बहुत सारे लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है और उनसे पूछताछ कर रही है और हर दिन नए-नए राज खुल रहे हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह कहां से सांप और उनके जहर की व्यवस्था करते थे।
दिल्ली से आता था साप का जहर
रेव पार्टी के दौरान कई सांप और उनके कई मिलीमीटर जहर पुलिस को मिले थे साथ ही कई आरोपी इसमें गिरफ्तार हुए। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला की वह सांपो के जहर की व्यवस्था देश की राजधानी दिल्ली से करते थे।
रिमांड के दौरान आरोपी राहुल ने कहा की जहर दिल्ली के बदरपुर के पास एक गांव से मंगाया जाता था जितनी मांग की जाती थी उसके अनुसार सपेरे ट्रेनर सांप और उसके जहर की सप्लाई करते थे।
फाजिलपुरिया पर भी लगा आरोप
एलविश यादव के साथ-साथ सिंगर फाजिलपुरिया के कनेक्शन का भी पता चला है। अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि फाजिलपुरिया कहां पर है। फाजिलपुरिया हरियाणा के गुड़गांव का रहने वाला है। आरोपी राहुल ने अपनी बयानों में कई बार इस सिंगर के नाम का जिक्र किया है। इससे स्पष्ट है कि पुलिस फाजिलपुरिया को भी नोटिस भेज सकती है हालांकि इसका निर्णय आल्हा अधिकारी ही लेंगे।
सपेरों और एलविश का होगा आमना सामना
मीडिया रिपोर्ट्स की मुताबिक एलविश यादव पर नोएडा में सेक्टर 49 थाने में दर्ज एफआईआर में आया है। बताया जा रहा है की रेव पार्टी में एलविश यादव का नाम ही शामिल है। वही हो सकता है कि पुलिस सपेरो और एलविश यादव का आमना सामना कर सकती है।