वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे कई बड़े सितारे, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत पर भारत को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।
भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करके 240 रन बनाया और ऑस्ट्रेलिया को 241 रनों का लक्ष्य दे दिया। इस मैच में भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद बहुत जल्द दो विकेट गिर गया और गिल, श्रेयस 4 – 4 रन बना के आउट हो गए।
सोशल मीडिया पर आई मिम्मस की बाढ़
मस्जिद का ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम फैंस के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं कर पाई। विराट के आउट होने के बाद केएल राहुल ने पारी सम्हाली। इस पर एक यूजर ने मजा लेते हुए एक्स पर अनुष्का शर्मा और आथिया शेट्टी की तस्वीर शेयर करते लिखा ”अथिया अगर आज केएल राहुल फेल हुआ तो सारे इंडियन फैन्स तुझे पनौती डिक्लेयर कर देंगे.”
जय शाह की भी ली चुटकी
वही एक अन्य यूजर ने जय शाह की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा “‘ट्रस्ट जय शाह. अरे इंडिया वालों भरोसा करो फर्स्ट इनिंग से ही, स्क्रिप्ट के हिसाब से चला दिया तो डाउट हो जाएगा.
” एक यूजर ने प्रधानमंत्री की मुखौटे को शेयर करते हुए लिखा “अब सिर्फ यही बल्लेबाज भारत को बचा सकते हैं.”
एक यूजर ने एक और वीडियो क्लिप शेयर की जिसमे दिख रहा है की कोई व्यक्ति ने टीवी पर पर्दा डाल कर बैठा है और मायूसी के साथ पर्दा उठाकर टीवी देखता है। इसे विराट के आउट होने पर भारतीय फैंस के स्थिती के तौर पर शेयर किया गया है।
सूर्य कुमार यादव की भी ली चुटकी
कई स्टार खिलाड़ियों के आउट होने पर सूर्य कुमार यादव बल्लेबाज़ी करने उतरे। ओडीआई में अधिकांश मौकों पर सूर्य का बल्ला खामोश रहा है। इसी बीच एक यूजर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा ” मुझे लगता है कि सूर्य कुमार यादव के लिए विश्व कप हीरो बनने का सबसे बड़ा मौका है, इसका उपयोग करें सूर्य भाई.” वही एक यूजर ने अपने पोस्ट में पैंट कमिंस को मेंशन करते हुए लिखा “भाई क्या कर रहा है तू.”
बता दे कि भारत बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाए जिसमें शर्मा ने 47 रन सुमन गिल ने कर विराट कोहली ने 54 रन, श्रेयस अय्यर 4 रन, केएल राहुल ने 66 रन बनाया। वही सूर्या ने 18, शमी 6, बुमराह 1, कुलदीप 10, सिराज ने 8 रन बनाया