Maswasi: अजय पहलवान ने रुड़की के जावेद पहलवान को किया चित।

Maswasi ajay pahalavan ne rudaki ke javed pahalavan ko kiya chit
Spread the love

मसवासी। नगर के मोहल्ला भूबरा में द्वितीय विशाल दंगल का शुभारंभ विकास भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक चौधरी संसार सिंह द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि के रुप में अपने विचार व्यक्त करते हुए चौधरी संसार सिंह ने कहा की कुश्ती हमारे देश की एक बहुत पुरानी खेल विद्या है।

इससे हमारे देश के युवाओं को स्वस्थ व बलवान बनने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने दंगल के आयोजक युवाओं को शुभकामनाएं दीं और नगर में खेलों को बढ़ावा देने पर बल दिया। दंगल में हरियाणा के अजय पहलवान ने अपने दांव-पेंच दिखाकर रुड़की के जावेद पहलवान को कुछ ही देर में चित कर दिया।


इस दौरान चौधरी संसार सिंह, सतनाम सिंह ढिल्लो, हाजी लियाकत अली, दिनेश शर्मा, बृजनंदन सागर, सोमपाल सागर, मतलूब अली, जाबिर देशप्रेमी, आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर :आमिर हुसैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *