Maswasi: टीबी के मरीजों को वितरित किया पोषाहार

मसवासी। क्षेत्र के गांव मानपुर उत्तरी स्थित पंचायत भवन पर बुधवार को आयुष्मान भव: प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम प्रधान साजिद हुसैन ने टीबी के मरीजों को पोषाहार वितरित किया।
डॉक्टर जितेंद्र चौधरी ने टीबी के मरीजों को बचाव एवं इलाज आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए समुचित जानकारी मुहैया कराई।
उन्होंने कहा कि घबराएं नहीं, टीबी का इलाज संभव है। उधर, नगर में भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चेयरमैन दिनेश गोयल ने आयुष्मान भव: प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत कार्यक्रम का विधिवत रुप से फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉक्टर अच्छन खां आदि मौजूद रहे।