“मेरी माटी मेरा देश” के संदर्भ में बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा देश के वीरों के लिए सादर प्रेमपूर्वक लगाए गए नारे-
मसवासी। मेरी माटी मेरा देश के संदर्भ में स्कूल से प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी के दौरान भारत के स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सैनिकों के लिए देशभक्ति मधुर धुन बजाई गईं साथ ही ढोल बाजे के साथ देश के वीरों का सम्मान किया गया।
गौरतलब हो कि पूरे देश में जगह-जगह मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को क्षेत्र के शिकारपुर गांव स्थित विकास भारती स्कूल में भी मेरी माटी मेरा देश के संदर्भ में प्रभात फेरी निकाली गई। स्कूल की प्रधानाचार्या स्मिता गुप्ता की अगुवाई में छात्र-छात्राओं ने देश के वीर जवानों के लिए नारे लगाए।
विद्यालय के चेयरमैन संसार सिंह द्वारा बच्चों की प्रभात फेरी के लिए शुभकामनाएं दी गईं। इस मौके पर स्कूल के उप प्रधानाचार्य चेतन खत्री सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा। इसी क्रम में नगर के सर्वहितकारी इंटर कॉलेज में भी मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में रैली के दौरान वीरों के छायाचित्र स्लोगन के साथ छात्र-छात्राएं दिखाई दिए।
रैली में छात्र-छात्राओं ने हाथ में वीरों के छायाचित्र लेकर जमकर नारे लगाए। इस दौरान कालेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर अजय प्रकाश दीक्षित मौजूद रहे।