Shravasti News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ‘उत्तर प्रदेश दिवस-2025’ आयोजन के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न।
जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आगामी 24 से 26 जनवरी 2025 की अवधि में ‘‘उत्तर प्रदेश दिवस-2025’’ को समारोह....

Report:-सर्वजीत सिंह
Shravasti News: जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आगामी 24 से 26 जनवरी 2025 की अवधि में ‘‘उत्तर प्रदेश दिवस-2025’’ Uttar Pradesh Day-2025 को समारोह पूर्वक आयोजित किये जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशानुसार उत्तर प्रदेश राज्य के स्थापना दिवस दिनांक 24 जनवरी 2025 के उपलक्ष्य में जनपद में ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ का गरिमामयी आयोजन जनसहभागिता के साथ किये जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश दिवस आयोजन को उत्साहपूर्वक सफल एवं सुव्यस्थित ढंग से मनाये जाने के संबंध में सम्बंधित विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा करते हुए विभिन्न बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर टीम भावना के साथ कार्य करके कार्यक्रम को सफल बनायें।
उन्होंने बताया कि जनपद में उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हाल में दिनांक 24 से 26 जनवरी 2025 तक किया जाएगा। इस वर्ष 2025 के ‘‘उत्तर प्रदेश दिवस’’ Uttar Pradesh Day-2025 आयोजन का मुख्य थीम ‘‘विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश’’ है। इसके लिए जिलाधिकारी ने निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां एवं उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रमों का प्रमुखता से आयोजन किये जाने के हेतु सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने शिक्षा विभाग, उद्योग विभाग, कृषि, पशुपालन, मत्स्य, रोजगार, समाज कल्याण, प्रोबेशन, कौशल विकास, खेल सहित अन्य विभागों को विभाग से सम्बंधित संचालित जन कल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं/उत्पादों का स्टाल लगाकर प्रचार-प्रसार करने एवं जन सामान्य को योजनाओं से सम्बंधित जानकारी देने के निर्देश दिये।
उन्होने बताया कि 23 जनवरी, 2025 को ’’नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती, दिनांक 24 जनवरी, 2025 को ’उत्तर प्रदेश दिवस-2025’, दिनांक 25 जनवरी, 2025 को ’राष्ट्रीय पर्यटन दिवस/मतदाता जागरूकता दिवस’ तथा दिनांक 26 जनवरी, 2025 को ’गणतंत्र दिवस’ के अवसर पर सभी जनपदों में भव्यपूर्ण ढंग से कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होने कहा कि ’उत्तर प्रदेश दिवस-2025’ के अवसर पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा एक जनपद-एक उत्पाद के अन्तर्गत प्रदेश के शिल्पकारों के उत्पादों की प्रदर्शनियों का आयोजन सुनिश्चित किया जाये। इन प्रदर्शनियों के स्टॉल में ओ०डी०ओ०पी० के उत्पादों का विक्रय भी सुनिश्चित किया जाये। इसके अलावा अन्य विभिन्न विभागों द्वारा ऐसी विशिष्ट सफल प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाये जो कि युवा पीढ़ी के लिये अनुकरणीय हों। पर्यटन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्यमियों, स्वयं सहायता समूहों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं, संस्कृति एवं कला जगत से जुड़ी अन्य हस्तियों को सम्मानित किया जाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी क्रमशः पीयूष जायसवाल, ओम प्रकाश, आशीष भारद्वाज, एस0के0 राय, जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, जिला क्रीडाधिकारी शिवकुमार यादव सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






