Shravasti News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न।
जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्ट्रेट सभागार ....

Report:-सर्वजीत सिंह
जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी यूपीनेडा को योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के वेंडर के साथ बैठक करें। योजना की प्रगति के लिए वेंडरों के लिए लक्ष्य निर्धारित करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होने अग्रणी जिला प्रबन्धक को लाभार्थियों को समय पर लोन मुहैया कराने के निर्देश दिये है।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत 01 से 05 किलोवाट क्षमता का सोलर प्लांट लगाया जा सकता है। प्लांट की अनुमानित लागत 60 हजार रूपये प्रति किलोवाट होती है। जिसकी कार्य क्षमता अवधि 25 वर्ष तक होती है। 03 किलोवाट का प्लांट मात्र रू0 1800 की ई0एम0आई0 पर लगवा सकते है तथा 7 प्रतिशत की दर से बैंक लोन मुहैया कराया जा जाएगा। सोलर प्लांट कमीशनिंग के उपरानत सब्सिडी डी0बी0टी0 द्वारा सीधे लाभार्थी के खाते में जमा कर दी जाएगी। उन्होने यह भी कहा कि सभी जनपदवासी यूपीनेडा में पंजीकृत वेंडर के माध्यम से ही रूफटाफप सोलर प्लांट लगवाएं और वेंडर का चयन ध्यानपूर्वक करें। इस योजना का लाभ लेने हेतु https://pmsuryaghar.gov.in/ पर आवेदन कर सकते है।
उन्होने प्रत्येक खण्ड विकास अधिकारियों को 10-10, प्रत्येक ग्राम पंचायत सचिवों को 10-10, प्रत्येक लेखपाल को 01-01, जिला कार्यक्रम अधिकारी को 05, जिला समाज कल्याण अधिकारी 05, जिला पंचायत राज अधिकारी को 500, प्रत्येक उपजिलाधिकारी को 10-10, औषधि निरीक्षक 200, प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को 10-10, प्रत्येक खण्ड शिक्षा अधिकारी को 100-100 पीएम सूर्यघर योजना के अन्तर्गत सोलर प्लांट हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया है।
जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारी को इस योजना को गम्भीरता से लेने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिशासी अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सभी बीडीओ समस्त सभासदों, ब्लाक प्रमुखों, ग्राम प्रधानों एवं ब्लॉकों में वेण्डरों के साथ बैठक कर लें, जिससे योजना को धरातल पर उतारकर लाभान्वित किया जा सके। इसके लिए उन्होनें प्रचार-प्रसार करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया।
Also Read- Sambhal News: डीएम प्रतिदिन कर रहे तीर्थो का निरीक्षण, 87 तीर्थो का होगा सौंदर्यकरण।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस योजना के संचालन से बिजली बिल में कमी, पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। पीएम सूर्यघर योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य लोगो को बिजली के बिलो से राहत प्रदान करना है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा लोगो को अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी। जिससे पर्यावरण को भी फायदा होगा।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार गुप्ता, अधिशासी अभियंता विद्युत, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी यूपी नेडा सुरेन्द्र कुमार, उप जिला अग्रणी प्रबंधक सुरेश मौर्या, व्यापार मण्डल के दीनानाथ गुप्ता, नगर पालिका परिषद भिनगा के सभाषदगण एवं वेन्डर्स सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी गण उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






