Bazpur: स्वास्थ्य मंत्री को बाजपुर पोस्टमार्टम हाउस को चालू करने के लिए सौपा ज्ञापन

बाजपुर। उत्तराखंड के शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत पूर्व सांसद बलराज पासी के आवास पर पहुंचे उनके पिता स्वर्गीय योगराज पासी के निधन पर शोक व्यक्त किया।
शिक्षा स्वास्थ्य कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने आवासीय विद्यालय आश्रम पद्धति विद्यालय का निरीक्षण किया। पूर्व राज्य दर्ज मंत्री राजेश कुमार ने शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत को विज्ञापन शॉप कर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में बने पोस्टमार्टम हाउस को संचालित करने का अनुरोध किया।
बाजपुर विधानसभा के पूर्व विधायक एवं वर्तमान गदरपुर विधानसभा विधायक अरविंद पांडे द्वारा यह पोस्टमार्टम हाउस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाया गया था लगभग 20 वर्ष हो चुके हैं
लेकिन अभी तक पोस्टमार्टम हाउस का शुभारंभ नहीं हुआ जिसकी वजह से यहां पर लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है
पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर शवो को भेजा जाता है।उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से अनुरोध करते हुए बाजपुर के पोस्टमार्टम हाउस को शीघ्र ही संचालित करने का अनुरोध किया।
वरहैंनी इंटर कॉलेज में शिक्षकों की नियुक्ति करने के लिए शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ मोहन पांडे ने शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सोपा।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा पूर्व राज्य मंत्री प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा राजेश कुमार जिला उपाध्यक्ष कमल किशोर भट्ट,विकास गुप्ता,बिट्टू चौहान, वीरेंद्र सिंह बिष्ट,नरेंद्र चौधरी,कन्नू जोशी,प्रवीण सिंह,डॉ मोहन चंद्र पांडे,मेजर सिंह,उपेंद्र चौधरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रिपोर्टर: आमिर हुसैन