रोमा स्मारक की सुस्त चाल पर मंत्री नाराज
- कन्नौज: मंत्री असीम अरुण ने निर्माण मई 2024 से पहले करने के दिये निर्देश।
- मंत्री बोले निर्माण क्वालिटी से न हो कोई समझौता।
- रोमा समुदाय की याद यूपीटी परिसर में बन रहा स्मारक।
- कन्नौज का मूल रूप से रहने वाला है रोमा समुदाय।
- कारीगरी देख विदेशी आक्रमणकारी ले गये अपने साथ।
- मंत्री बोले रोमा स्मारक पर हर साल होगा समागम। मंत्री ने डीएम के साथ किया निर्माणाधीन स्मारक का निरीक्षण।