खिलाड़ियों की ड्रेसिंग रूम में पहुंचे मोदी, हार के बाद खिलाड़ियों को लगाया गले
19 नवंबर को हुए वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत भारत को 6 विकेट से अपनी हार स्वीकार करनी पड़ी। हार के बाद भारतीय खिलाड़ी और फैंस दोनों ही निराश दिखे। हर मिलने के बाद भारतीय खिलाड़ी सीधे अपने ड्रेसिंग रूम में चले गए।
भारत वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भले ही हार गया लेकिन भारत में इस वर्ल्ड कप में कुल 10 मुकाबले जीते जो की कोई भी टीम नहीं कर पाई है। हालाकि भारत को फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा।
तीसरी बार खिताब हासिल करने से चुकी टीम इंडिया
यह चौथी बार है जब भारत ओडीआई का फाइनल मुकाबला हार गया। अंतिम बार भारत ने 2011 में ओडीआई वर्ल्ड कप जीता था उसे समय भारतीय टीम की कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। भारत को 2015, 2019 और 2023 के वर्ल्ड कप फाइनल में अपनी हार स्वीकार करनी पड़ी।
उदास दिखे भारतीय खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के हाथों में भारत को 6 विकेट से अपनी हार स्वीकार करनी पड़ी। भारत ने शुरुआत में गेंदबाजी में दम खम दिखाया था। शुरुआत में भारत ने तीन विकेट ऑस्ट्रेलिया के झटक दिये थे उस समय ऐसा लग रहा था कि मैच पकड़ में आ गया लेकिन उसके बाद जो कैच छूट उसने पूरा माहौल ही बदल दिया।
हर के बाद भारतीय खिलाड़ी बहुत मायूस दिखे। हर के बाद जहां रोहित शर्मा की आंखें नाम डीजी वहीं विराट कोहली ने अपना चेहरा टोपी से ढकते नजर आए। वहीं दूसरी और सिराज की भी आंखे नम दिखी जिन्हे सेराज ने ढांढस बंधाया।
राहुल द्रविड़ का आया रिएक्शन
राहुल द्रविड़ ने बताया कि एक कोच के रूप में यह सब देखना बहुत कठिन था। द्रविड़ ने कहा “मुझे पता है अगली सुबह फिर सूर्योदय होगी। बाकियों की तरह हम भी इससे सीखेंगे, इस पर काम करेंगे और आगे बड़ेंगे। एक खिलाड़ी के रूप में आप यही करते हैं। आप बहुत अच्छे क्षण देखते हैं, आप नीचे गिरते हैं। आप आगे बढ़ते रहते हैं, रुकते नहीं। अगर आप उठते-गिरते नहीं हैं तो आप सीख नहीं सकते।”
ड्रेसिंग रूम में पहुंचे मोदी
भारतीय खिलाड़ी हार के बाद जब ड्रेसिंग रूम में चले गए उसके बाद प्रधान मंत्री भी खिलाड़ियों को ढांढस बधने ड्रेसिंग रूम में पहुंचे। रविंद्र जडेजा ने ड्रेसिंग रूम की एक तस्वीर शेयर की जिसमें शुभमन जिन और मोहम्मद शमी प्रधानमंत्री की बातें सुनते नजर आए।
रविंद्र जडेजा ने इस सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा ““ये टूर्नामेंट हमारे लिए बहुत अच्छा रहा, लेकिन कल हम थोड़ा पीछे रह गए। दिल टूट गया है, लेकिन हमारे लोगों का समर्थन हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहता है। ड्रेसिंग रूम में पीएम मोदी का आना ख़ास और प्रेरक था।”