MP News: एमपी में 10 साथियों की मौत से राजनीति शुरू, कांग्रेस बोली- न बेटियां सुरक्षित न हाथी सुरक्षित

मध्य प्रदेश में बीते 72 घंटे के अंदर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में अब तक 10 हाथियों की मौत हो चुकी है। इन हाथियों की मौत के बाद अब राजनीतिक बवाल भी तेजी के साथ बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री के द्वारा आदेश दिए गए हैं कि पूरे मामले को गंभीरता से लिया जाए।

Nov 2, 2024 - 11:56
 0  103
MP News: एमपी में 10 साथियों की मौत से राजनीति शुरू, कांग्रेस बोली- न बेटियां सुरक्षित न हाथी सुरक्षित

 

मध्य प्रदेश में 10 हाथियों की मौत के बाद पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वन विभाग की टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार हाथियों की मौत कैसे हुई है। लेकिन इन सबके बीच राजनीति भी काफी तेज हो रही है तो वहीं कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधने का काम कर रही।

मध्य प्रदेश में बीते 72 घंटे के अंदर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में अब तक 10 हाथियों की मौत हो चुकी है। इन हाथियों की मौत के बाद अब राजनीतिक बवाल भी तेजी के साथ बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री के द्वारा आदेश दिए गए हैं कि पूरे मामले को गंभीरता से लिया जाए। वही आप इस मामले को STSF और वन विभाग की टीम डॉग स्क्वायड की टीम की मदद से उन स्थान पर पहुंच रही है जहां पर इतनी संख्या में हाथियों की मौत हुई है। यहां टीम के द्वारा 5 किलोमीटर के दायरे में सात घरों और सात खेतों की भी तलाशी ली गई है तो वहीं पांच लोगों से इस मामले में पूछताछ की जा रही है। वन विभाग की टीम के द्वारा मृत हाथियों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद दफना दिया गया है।

हाथियों की मौत पर राजनीति शुरू

इतनी संख्या में हुई हाथियों की मौत के मामले में कांग्रेस पार्टी के मध्य प्रदेश से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश की सरकार पर निशाना साधने का काम किया है। उन्होंने अपने X अकाउंट से पोस्ट को शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा...

मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पिछले 3 दिनों में एक के बाद एक 9 हाथियों की मौत की खबर बेहद चिंताजनक और चौंकाने वाली है। 

मध्यप्रदेश सरकार वन्य प्राणियों की सुरक्षा में एक बार फिर लापरवाह नज़र आ रही है। 9 हाथियों की मौत होने के बावजूद अब तक सरकार मौत के सही कारणों का पता लगाने और दोषियों को सजा दिलाने में नाकाम रही है। पूरे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मौत की चिंघाड़ सुनाई दे रही है। सरकार और विभागीय मंत्री उपचुनाव जीतकर कुर्सी बचाने में लगे हैं।

मैं सरकार से माँग करता हूँ कि हाथियों की मौत की असली वजह सार्वजनिक करें और सरकार की ओर से लापरवाही बरतने वालों पर सख़्त कार्रवाई करें। दीपावली के दौरान बड़ी संख्या में हाथियों की मौत से मैं दुखी हूँ, आहत हूँ, स्तब्ध हूँ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow