MP News: गर्भवती महिला से पति की मौत के बाद साफ कराई गई स्ट्रेचर, अधिकारियों समेत कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई
ऐसे वक्त में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों और अधिकारियों ने उसको सहारा ना देते हुए उससे उस स्ट्रेचर को साफ करवाया जिस पर उसके पति की मौत हुई थी। वही इस हरकत का वीडियो भी पास में खड़े किसी ने बना लिया
मध्य प्रदेश से एक मामला सामने आया है यहां पर एक व्यक्ति की मौत के बाद उसकी गर्भवती पत्नी से स्ट्रेचर को साफ कराया गया। जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो अधिकारियों समेत कर्मचारियों पर कार्रवाई हो गई।
इलाज के दौरान महिला के पति की हुई थी मौत
मध्य प्रदेश के डिंडोरी में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक महिला अपने पति को इलाज के लिए लेकर आई थी। जहां पर उसके पति का इलाज चला लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। व्यक्ति की मौत के बाद उसकी पत्नी और बच्चे वहीं पर होने लगे।
The husband of a 5-month pregnant woman had died some time ago. After her husband's death, the government hospital administration forced her to clean the bed. The incident took place in Dindori, Madhya Pradesh. pic.twitter.com/WtASJ8JpV8 — The Dalit Voice (@ambedkariteIND) November 1, 2024
ऐसे वक्त में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों और अधिकारियों ने उसको सहारा ना देते हुए उससे उस स्ट्रेचर को साफ करवाया जिस पर उसके पति की मौत हुई थी। वही इस हरकत का वीडियो भी पास में खड़े किसी ने बना लिया, जिसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में देखा गया है कि महिला रो-रो कर स्ट्रेचर को साफ करती हुई दिखाई दी।
जनसंपर्क विभाग ने की कार्रवाई
महिला का स्ट्रेचर को साफ करते समय वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो संपर्क अधिकारियों के पास में यह वीडियो पहुंच गया। जहां पर इस वीडियो को देखने के बाद जनसंपर्क विभाग की तरफ से बताया गया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ऐसा करवाना अमानवीय है।
Also Read: Crime News: पूर्व पीएम की मूर्ति पर रखे गए जूते, कांग्रेस ने दूध से नहलाया
जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गरदासरी में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह को आगामी आदेश तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करंजिया में अटैच कर दिया गया है। इस मामले में नर्सिंग राजकुमारी और सहयोगी साथी छोटी बाई ठाकुर को तत्काल रूप से निलंबित कर दिया गया और जांच के आदेश जारी किए गए।
What's Your Reaction?