नाले की सफाई करते पालिका कर्मचारी
देवबंद: पालिका ने मोहल्ला पठानपुरा बेरियान से होकर गुजर रहे नाले की सफाई करा दी है।दो दिन पूर्व गंदगी से अटे नाले का समाचार प्रमुखता से प्रकाशित हुआ था।
जिसके बाद पालिका प्रशासन हरकत में आया।शास्त्री चैक से पठानपुरा बेरियान को होकर नाले गुजर रहा है।अनदेखी के चलते नाले की सफाई न होने से यह गंदगी से अटा हुआ था।जिसकी वजह से मच्छर पैदा हो रहे थे और लोग तरह तरह की बीमारियों की चपेट में आ रहे थे। इतना ही नहीं इससे उठने वाली दुर्गंध से लोग परेशान हो रहे थे।
मामले में मोहल्लावासियों ने पालिका के प्रति नाराजगी जताई थी। जिसका समाचार प्रमुखता से प्रकाशित हुआ था।शनिवार को पालिका प्रशासन हरकत में आया और नाले की सफाई कराई।जिससे मोहल्लेवासियों ने राहत की सांस ली।