जमीयत पर जमकर बरसे मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राव मुशर्रफ अली की ईडी से जांच की मांग।
देवबंद : जमीयत पर जमकर बरसे मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राव मुशर्रफ अली की ईडी से जांच की मांग।हलाल सर्टिफिकेट को लेकर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के विभाग संयोजक राव मुशर्रफ अली ने जमीयत पर जमकर निशाना साधा और कहा की हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि इसकी जांच एसटीएफ नहीं सीबीआई और ईडी से कराई जानी चाहिए क्योंकि इससे जो पैसा मिलता है।
वह पैसा आतंकियों को फंडिंग किया जाता है और उनकी पैरवी के लिए उस पैसे को खर्च किया जाता है दूध पानी दाल जैसी चीजों पर यह हलाल का सर्टिफिकेट लग रहे हैं इन्होंने धंधा बना रखा है उत्तर प्रदेश सरकार ने हलाल को लेकर जो प्रतिबंध लगाया है हम इसका स्वागत करते हैं और कुरान में दो शब्द है यह हराम और एक हलाल यानी कि किन चीजों को खाना है और किन चीजों को नहीं खाना पीना है और जैसे दूध है यह जायज होता है इस पर कोई हलाल का मसाला नहीं है।
यह कोई प्रतिबंध चीज नहीं है पानी है पानी के प्रोडक्ट है चाहे वह दाल हो चाहे वह पानी हो चाहे वह भी हो इन पर भी यह हलाल की मोहर लगि रहे हैं इन्होंने धंधा बना रखा है और सौंदर्य के जो समान है ब्यूटी पार्लर के उन पर भी यह हलाल और हराम का मोहर लगा रहे हैं जबकि इससे कोई हलाल का लेना देना नहीं है देखिए योगी सरकार ने एसटीएफ को जो ये जांच सोपी है लेकिन मेरी भारत सरकार से मांग है STF नहीं बल्कि सीबीआई और ED से इसकी जांच होनी चाहिए।
जो सर्टिफिकेट पैसे लेकर बाटे जा रहे हैं और पैसों का क्या किया जा रहा है यह 100% आतंकी संगठनों को फंडिंग किया जा रहा है और इस पर जो पैरवी होती है कोर्ट मैं और जगह-जगह पर पैरवी भी इसी पैसे से होती है इसलिए मेरी भारत सरकार से मांग है जो संस्थाएं हलाल के नाम पर सर्टिफिकेट बांट रही है उन संस्थानों पर भी प्रतिबंध लगना चाहिए