Mussoorie: मसूरी में पिछले 165 सालों से लगातार निकाली जा रही कन्हैया जी की डोली, हजारों भक्तों ने लिया आर्शिवाद।

Mussoorie mein pichale 165 salon se lagatar nikale ja rahe kanhaiya je ke dole
Spread the love

श्री सनातन धर्म मंदिर सभा द्वारा भगवान श्री कृष्ण की डोली रविवार को धूमधाम से निकाली गई। इस मौके पर हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भगवान श्री कृष्ण के दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण किया। पहाड़ों की रानी मसूरी में पिछले 165 सालों से लगातार कन्हैया की डोली निकाली जा रही है।

इस मौके पर जौनपुर जौनसार टिहरी देहरादून आदि क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु कन्हैया की डोली देखने पहुंचे। मालरोड पर बैंडबाजे और पारम्परिक ढोल दमाऊ के साथ कन्हैया की दर्जनभर आकर्षक झांकियां लोगों का आकर्षण का केन्द्र बनी रही। उत्तराखंड के गढ़वाली नृत्य ने सभी के मन को मोह लिया।

भारी भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किये गए थे। शोभा यात्रा में भगवान कृष्ण के जीवन से जुड़ी झांकिया खासा आकर्षण का केंद्र रही। इससे पूर्व मसूरी सनातन धर्म मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की डोली की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई।

इसके बाद डोली नगर भ्रमण के लिये निकली। बैंड बाजों और पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ निकली डोली लंढौर बाजार, मलिंगार, कुलड़ी मालरोड होते हुए गांधी चौक तक गई व वहां से वापस मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में सबसे आकर्षण का केंद्र कन्हैया की डोली रही।

यात्रा में जहां सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय के छात्र वैदिक मंत्रों का उच्चारण कर चल रहे थे वहीं सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज का बेंड मधुर धुन प्रस्तुत की। मसूरी के स्थानीय निवासियों ने बताया कि पिछले 165 वर्षों से जन्माष्टमी के आने वाले रविवार को कन्हैया की डोली निकाली जाती है, जिसमें मसूरी सहित आसपास के क्षेत्र के गांव के लोग भारी मात्रा में शिरकत कर भगवान कृष्ण का आशीर्वाद लेते हैं।


यात्रा में जहां सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय के छात्र वैदिक मंत्रों का उच्चारण कर चल रहे थे वहीं सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज का बैंड मधुर धुनें प्रस्तुत की। इस बार पहली बार यह हुआ कि मसूरी लंढौर बाजार में पटरी व्यापारियों को नहीं बैठने दिया गया।

मसूरी के स्थानीय निवासियों ने बताया कि पिछले 160 वर्षों से जन्माष्टमी के आने वाले रविवार को कन्हैया की डोली निकाली जाती है, जिसमें मसूरी सहित आसपास के क्षेत्र के गांव के लोग भारी मात्रा में शिरकत कर भगवान कृष्ण का आशीर्वाद लेते हैं।

इस अवसर पर श्री सनातन धर्म मंदिर सभा के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल और धनप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि मंदिर से कृष्ण की डोली की पूरे शहर में परिक्रमा की जाती है और जगह जगह पर इसका स्वागत किया जाता है। भजन कीर्तन के साथ डोली लाइब्रेरी गांधी चौक पर पहुंचकर वापस मंदिर परिसर में आती है।

जहां पर भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति को पुनः स्थापित किया जाता है। इस ऐतिहासिक डोली को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग आकर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

उन्होंने बताया कि 165 वर्षों से भगवान श्री कृष्ण की डोली नगर परिक्रमा करती आ रही है और इस ऐतिहासिक डोली का अपना विशेष महत्व है।
रिपोर्टर सुनील सोनकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *