मसूरी नगर पालिका ने धूमधाम से मनाया राज्य स्थापना दिवस
मसूरी: उत्तराखंड राज्य स्थापना की 23वीं वर्षगांठ पर मसूरी नगर पालिका परिषद द्वारा मसूरी के टाउन हाल में विभिन्न कार्यक्रम हुए। जिसमें स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस मौके पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आतिशबाजी भी की गई।टाउन हाल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला और कार्यक्रम की संयोजिका सभासद जसबीर कौर ने दीप जलाकर किया।
उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए सभी को संकल्प लेना होगा। जसबीर कौर ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं से विशेष रूप से अपील करते हुए अपने भविष्य को सुनहरा बनाने के लिए एक लक्ष्य तय करने को कहा। जसबीर कौर ने राज्य स्थापना दिवस समारोह की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि उत्तराखंड धरती का स्वर्ग है।
हमारा राज्य पूरी दुनिया में सबसे सुन्दर है तथा यह पूरी वसुधा का हृदय है। उन्होंने कहा कि आज यहां विभिन्न स्कूलों-कॉलेजों, संस्थानों आदि के बच्चों ने जो शानदार प्रस्तुतियां दी हैं, ये बच्चे भविष्य में हर क्षेत्र में उत्तराखंड तथा हमारे देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति हमेशा सर्वे भवन्तु सुखिनः तथा वसुधैव कुटुम्बकम की बात करती है।