Mussoorie: गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारियों की लापरवाही, लोग हुए परेशान

जिलाधिकारी देहरादून के निर्देश के बाद गढवाल जल संस्थान के अधिकारियों द्वारा देर रात को पिक्चर पैलेस चौक पर नई सीवरेज लाइन डालने के लिये जेसीबी के माध्यम से सडक को खोदा गया वह नई सीवरेज लाइन बिछाई गई परन्तु खुदी हुई सडक पर को मिटटी डाल के भर दिया पर पानी का छिडकाव कर दिया गया जिससे धूल ना उडे।

Nov 5, 2024 - 15:01
 0  28
Mussoorie: गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारियों की लापरवाही, लोग हुए परेशान

Mussoorie News INA.

रिपोर्ट: सुनील सोनकर

पहाड़ों की रानी मसूरी में गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारियों की लापरवाही साफ तौर पर देखी जा रही है मसूरी में पिक्चर पैलेस चौक के पास लंबे समय से सिविरेज लाइन की समस्या बनी हुई थी जिसको ठीक करने को लेकर जिलाधिकारी देहरादून के निर्देश के बाद गढवाल जल संस्थान के अधिकारियों द्वारा देर रात को पिक्चर पैलेस चौक पर नई सीवरेज लाइन डालने के लिये जेसीबी के माध्यम से सडक को खोदा गया वह नई सीवरेज लाइन बिछाई गई परन्तु खुदी हुई सडक पर को मिटटी डाल के भर दिया पर पानी का छिडकाव कर दिया गया जिससे धूल ना उडे। सुबह के समय जब लोगो ने सडक पर आवाजाही षुरू की तो लोगो को भारी परेषानियों का सामना करना पडा गिली मिटटी और गडडा होने के कारण कई दो पहिया वाहन अनियत्रित होकर गिर गए जिससे कुछ लोग भी चोटिल हुए वह एक बजरी से भरी जीप भी सडक में किये गए गढढे में धस गई जिससे सडक पर वहानों का भारी जाम लग गया। सुबह स्कूल और आफिस जाने वाले लोगो को भारी परेषानी झेलनी पडी वह स्कूली बच्चे भी स्कूल देरी से पहुचे।

स्थानीय लोगों के द्वारा सड़क पर बजरी पत्थर डाल कर जीप को गड्ढे से बाहर निकाला गया  वह जाम में फंसे लोगों द्वारा खुद ही जाम को खुलवाने को लेकर मोर्चा संभाला गया जिसके बाद जाम को खोला जा सका। लोगो की माने तो गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारी और ठेकेदार द्वारा पूरी तरह से लापरवाही से कार्य किया जा रहा है। उनको लोगो की परेषानी से कुछ लेना देना नहीं है। उन्होने कहा कि पिक्चार पैलेस चौक में पिछले काफी समय से क्षतिग्रस्त सीवरेज लाइन और मुख्य चौक पर बने सीवरेज चेंबर के कारण लोगो को भारी परेषानी झेलनी पड रही थी जिसकी षिकायत लोगो द्वारा मसूरी में जिलाध्किारी द्वारा आयोजित जनता दरबार में की थी जिसके बाद जिलाधिकारी ने गढवाल जल संस्थान के अधिकारियों को जल्द सीवरेज लाइन और चैबर को ठीक करने के निर्देष दिये थे। जिसके बाद सोमवार को देर रात को गढवाल जल संस्थान के अधिकारियों द्वारा टेकेदार के माध्यम से सीवरेज लाइन ओर चैबर को ठीक करने के लिये पिक्चर पैलेस चौक के बीचों बीच खोद कर लाइन डाल दी परन्तु सडक को ठीक नही किया और खूदी हुई सडक को मिटटी से भर दिया जिस कारण सुबह के समय लोगो को भारी परेषानियों का सामना करना पडा। उन्होने की गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारियों की लापरवाही साफ तौर पर देखी जा रही है जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है । उन्होने उच्च अधिकारियों से लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow