Mussoorie News: भाजपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया पार्टी का स्थापना दिवस

6 अप्रैल 1980 को हुई पार्टी की स्थापना के बाद से भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भारतीय राजनीति में महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है । उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सफर की शुरुआत....

Apr 6, 2025 - 23:35
 0  22
Mussoorie News: भाजपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया पार्टी का स्थापना दिवस

रिपोर्ट: सुनील सोनकर

By INA News Mussoorie.

मसूरी: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं ने भाजपा का 46 व स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता मसूरी के पिक्चर पैलेस चौक पर एकत्रित हुए और ढोल नगाडों के साथ एक दूसरों को मिठाई खिलाकर स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत विधायक प्रतिनिधि मोहन पेटवाल और पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि बीजेपी का या 46 व स्थापना दिवस भारतीय राजनीति में पार्टी की बढ़ती ताकत और सफलता की कहानी को दर्शाता है। पार्टी ने अपने सफ़र में कई उतार-चढ़ाव देखे लेकिन आज या देश की सबसे बड़ी राजनीति राजनीतिक ताकतों में से एक बन चुकी है।6 अप्रैल 1980 को हुई पार्टी की स्थापना के बाद से भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भारतीय राजनीति में महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है । उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सफर की शुरुआत बहुत कठिन था, 1984 की लोकसभा चुनाव में पार्टी को केवल दो सीटे ही मिली थी लेकिन राम मंदिर आंदोलन के बाद पार्टी ने एक नया मोड़ लिया और 1990 में 80 से अधिक सीट पर जीत हासिल की 1996 में भाजपा ने 161 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर केंद्र में सरकार बनाई परन्तु पार्टी के पास बहुमत न होने के कारण वह सरकार लंबे समय तक नहीं चल पाई ।इसके बाद 1999 में भाजपा ने केंद्र में सत्ता में वापसी की और 2004 तक सत्ता में रही।मोहन पेटवाल विधायक प्रतिनिधि मसूरी

2014 में बीजेपी को शानदार जीत मिली और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी ने एक मजबूत सरकार बनाई जो विकास आत्मनिर्भरता और समानता की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास कर रही है और आज कार्यकर्ताओं की बदौलत पूरे दुनिया में सबसे बड़ी पार्टियों उभर कर सामने आई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुश्कर सिंह धामी द्वारा कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं उनके द्वारा हाल में ही कई क्षेत्रों के नाम बदले गए हैं जिसको पूरा उत्तराखंड ही नहीं भारत में सहराहना की जा रही है।राकेश रावत अध्यक्ष बीजेपी मसूरी

उन्होंने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति में अटल जी का योगदान और अविस्मरणीय है वह बीजेपी के पहले प्रधानमंत्री बने और उनकी नीतियों ने भारतीय राजनीति की दिशा को एक नई दिशा दी उनका समावेशी दृष्टिकोण और नीति निर्णय भारतीय जनता के लिए महत्वपूर्ण साबित हुए। लालकृष्ण आडवाणी पार्टी के एक और प्रमुख नेता रहे जिन्होंने बीजेपी के संगठन और विचारधारा को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उन्होंने ही राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान पार्टी को राष्ट्रीय पहचान दिलाई।मीरा सकलानी अध्यक्ष पालिका मसूरी

उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक राष्ट्रीयता वादी पार्टी है जो हिंदुत्व और संस्कारों को प्रमुख मानती है यह पार्टी भारतीय संस्कृति और भारतीय परंपराओं के प्रति अपनी निष्ठा को बनाकर रखने की कोशिश करती है बीजेपी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत का सपना देखा गया है और यह आर्थिक विकास शिक्षा स्वच्छता और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में देश की प्रगति को प्राथमिकता देती है इसके अलावा पार्टी ने संविधान का सम्मान समानता और धर्मनिरपेक्षता की भी बातें की है लेकिन साथ ही संस्कृत पहचान और राष्ट्रवाद को महत्वपूर्ण माना है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow