Mussoorie News: मसूरी में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के जन्मदिन से पूर्व स्कूल को भेंट किये गए कम्पयूटर
सरस्वती शिशु मंदिर के पदाधिकारी ने मीरा सकलानी का पुष्पगुच्छ और शॉल भेंट कर स्वागत किया। वही पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक वैभव और मीरा सकलानी द्वा...

रिपोर्ट: सुनील सोनकर
By INA News Mussoorie.
मसूरी विधायक कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के जन्मदिन से पूर्व मसूरी महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर को पंजाब नेशनल बैंक के सहयोग से पांच कंप्यूटर भेंट किए गए। मसूरी महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नव निर्वाचित मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस मौके पर सरस्वती शिशु मंदिर के पदाधिकारी ने मीरा सकलानी का पुष्पगुच्छ और शॉल भेंट कर स्वागत किया। वही पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक वैभव और मीरा सकलानी द्वारा स्कूल को 5 कंप्यूटर भेंट किए गए। मीरा सकलानी ने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का जन्म दिवस 31 जनवरी को है जिसको भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सेवा सप्ताह के रूप में मनाते हैं इस मौके पर जहां मसूरी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर को पांच कंप्यूटर भेट किए ग वितरण किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि चुनाव के समय उनके द्वारा लोगों से किए गए वादों पर चुनाव जीतने के तुरंत बाद ही उनके द्वारा काम शुरू कर दिया गया है उन्होंने कहा कि मसूरी में स्वास्थ्य शिक्षा को बेहतर किए जाने को लेकर उनके द्वारा रोड मैप तैयार किया गया है जिसके तहत कार्य को प्रारंभ कर दिया गया है। शपथ ग्रहण के तुरंत बाद उनके द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की जाए शुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अगली 6 महीने में मसूरी के लोगों को मसूरी शहर की बदलती हुई तस्वीर नजर आने लगेगी।
What's Your Reaction?






