Mussoorie News : मधुबन आश्रम ऋषिकेश द्वारा मसूरी में भव्य जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया भाग
रथ यात्रा से पूर्व आयोजित सभा में मधुबन आश्रम के संत, परम पूज्य महाराज परमानंद दास जी ओर बिस्मेंदर दास महाराज जी ने भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के धार्मिक और ...

रिपोर्टर : सुनील सोनकर
By INA News Mussoorie.
पहाडों की रानी मसूरी में पुरी की तर्ज पर भगवान श्री जगन्नाथ जी की भव्य रथ यात्रा का आयोजन किया गया। यह आयोजन मधुबन आश्रम, ऋषिकेश द्वारा भगवान जगन्नाथ जी की वार्षिक रथयात्रा के शुभ अवसर पर किया गया। यात्रा की शुरुआत सनातन धर्म मंदिर से हुई और यह लक्ष्मी नारायण मंदिर तक निकाली गई।रथ यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भक्ति भाव से रथ की रस्सी खींचते हुए प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया। पूरा वातावरण ष्जय जगन्नाथष् के नारों से गूंज उठा। पूरे मार्ग में श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते चले और रथ के आगे पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन पर श्रद्धालुओं ने नृत्य भी किया।
रथ यात्रा से पूर्व आयोजित सभा में मधुबन आश्रम के संत, परम पूज्य महाराज परमानंद दास जी ओर बिस्मेंदर दास महाराज जी ने भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि आत्मा और परमात्मा के मिलन का प्रतीक है।
जब भक्त भगवान को रथ पर विराजमान कर नगर भ्रमण कराते हैं, तो यह जन-जन तक भगवान की करुणा और कृपा का संदेश पहुंचाना है। यह यात्रा सभी के लिए कल्याणकारी होती है। महाराज जी ने यह भी बताया कि जगन्नाथ रथ यात्रा के दिन भगवान अपने भक्तों के घर स्वयं पधारे हैं, और रथ की रस्सी खींचना सौभाग्य व मोक्ष प्रदान करने वाला कर्म माना गया है।
Also Click : Mussoorie News : मसूरी की अव्यवस्थाओं पर नगर पालिका अध्यक्ष ने अधिकारियों को लगाई फटकार
What's Your Reaction?






