Mussoorie News: मसूरी में पहली बार निकली हनुमान जयंती पर शोभायात्रा, भक्तों ने लिया भगवान हनुमान का आशीर्वाद
हनुमान जयंती के अवसर पर नगर पर अलग-अलग प्राचीन हनुमान मंदिर में सुंदरकांड और भंडारे का भी आयोजन किया गया। हनुमान जयंती के अवसर पर प्रमुख हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं की

रिपोर्ट: सुनील सोनकर
By INA News Mussoorie.
पहाड़ों की रानी मसूरी में पहली बार बजरंग दल द्वारा हनुमान जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मसूरी के सनातन धर्म से वाल्मीकि मंदिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई वहीं लोगों ने शोभा यात्रा के दौरान भगवान हनुमान का भव्य स्वागत किया और आशीर्वाद लिया। इस मौके पर प्रसाद का वितरण भी किया गया।
बजरंग दल के अध्यक्ष संदीप ने बताया कि मसूरी में पहली बार हनुमान जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिससे लोगों में काफी उत्साह देखा गया। शोभा यात्रा में भक्त हनुमान जी के गीत भजन पर झूमते हुए नजर आए इसके अलावा इसमें शामिल कई कलाकार भी हनुमान जी की तरह वेशभूषा गदा धारण किए दिखाई दिए।हनुमान जयंती के अवसर पर नगर पर अलग-अलग प्राचीन हनुमान मंदिर में सुंदरकांड और भंडारे का भी आयोजन किया गया। हनुमान जयंती के अवसर पर प्रमुख हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई सुबह से ही भक्तों का ताता लगा रहा पूरे शहर हनुमान जी के जयकारों से गुंजयमान हो गया।
हनुमान हनुमान जी को कलयुग के जीवित देवता माना जाता है पूरी श्रद्धा से हनुमान जी की पूजा की गई और भक्तों की मनोकामनाएं मानी। हनुमान जी को शिव का अंश कहा जाता है वायु पुत्र के अलावा इन्हें केसरी नंदन भी कहते हैं।संदीप अध्यक्ष बजरंग दल मसूरी
उन्होंने कहा कि हनुमान जी की पूजा करने वालों के संकट दूर होते है। संदीप ने बताया कि वर्तमान में युवा पश्चात संस्कृति की तरफ लगातार अपना रुख कर रहे हैं युवा अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं और जिस तरीके से हनुमान जयंती का आयोजन किया गया उनको अपनी संस्कृति से रूबरू कराया गया और सनातन धर्म का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आज की युवा को भी अपनी संस्कृति के बारे में पता होना चाहिए और उसका दूर-दूर तक प्रचार प्रसार करना चाहिए।
What's Your Reaction?






