Mussoorie News: DLF फाउंडेशन द्वारा महिला सशक्तिकरण को मिल रहा नया आयाम

मीरा सकलानी ने कहा कि DLF फाउंडेशन लगातार महिलाओं को स्वावलंबी बनाए जाने को लेकर मसूरी और आसपास के क्षेत्र में लगातार काम कर रहा है जो एक सराहनीय प्रयास है उन्होंने कहा कि जौनपुर क्षेत्र में भी करीब 100 ...

Feb 9, 2025 - 23:11
 0  33
Mussoorie News: DLF फाउंडेशन द्वारा महिला सशक्तिकरण को मिल रहा नया आयाम

महिला समूहों को उपलब्ध कराई जा रही दोना पत्तल बनाने की मशीन और कच्चा सामान

रिपोर्ट: सुनील सोनकर

By INA News Mussoorie.

मसूरी में DLF फाउंडेशन द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए मसूरी नगर पालिका की वार्ड नंबर 13 की सभासद तस्वीर कौर के माध्यम से वार्ड नंबर 13 में महिला समूह को दोना पत्तल बनाने की मशीन और कच्चा माल प्रदान किया गया व इस मौके पर आधुनिक सिलाई मशीनें कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मसूरी नगर पालिका की अध्यक्ष मीरा सकलानी और DLF फाउंडेशन के जनरल मैनेजर कर्नल अनिल थापा द्वारा महिलाओं को मशीन भेंट की गई।मीरा सकलानी ने कहा कि DLF फाउंडेशन लगातार महिलाओं को स्वावलंबी बनाए जाने को लेकर मसूरी और आसपास के क्षेत्र में लगातार काम कर रहा है जो एक सराहनीय प्रयास है उन्होंने कहा कि जौनपुर क्षेत्र में भी करीब 100 महिलाओं का समूह को मशरूम की खेती से जोड़कर उन्हें स्वावलंबी बनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि महिलाओं द्वारा तैयार किया जा रहा सामान को लेकर मसूरी में एक मार्केट सेंटर खोला जाएगा जिसमें महिलाओं के द्वार तैयार किये जा रहे सामानों अच्छे दामों में बेचा जा सके। उन्होंने बताया कि मसूरी में स्वास्थ्य सुविधाओं को मुकम्मल करने के लिए आने वाले कुछ समय में ही कई क्षेत्रों में छोटी-छोटी डिस्पेंसरी का निर्माण कराया जाएगा जिससे कि लोगों का स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके।उन्होंने कहा कि उनके द्वारा चुनाव के समय पर मसूरी की जनता से जो वादे करें हैं उनको वह हर हाल में पूरा करेंगी। मसूरी वार्ड नंबर 13 की सभासद जसवीर कौर ने कहा कि उनके द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी बनाए जाने को लेकर एक महिला समूह का निर्माण कर DLF फाउंडेशन के सहयोग से दोना पत्तल बनाने की मशीन और कच्चा सामान उपलब्ध कराया गया है वहीं सिलाई मशीन भी उपलब्ध कराई गई है जिससे महिलाओं को स्वरोजगार स्वरोजगार से जोड़ा जाए और उनको  स्वावलंबी  बनाया जाये। उन्होने कहा कि मसूरी में नवनिवार्चित बोर्ड के द्वारा मसूरी के विकास के लिये हंरसभव प्रयास किये जायेगे वही मसूरी में मूलभूत सुविधाये उपलब्ध हो सके इसको लेकर भी कार्य किया जायेगा।DLF फाउंडेशन के जनरल मैनेजर कर्नल अनिल कुमार थापा ने कहा कि फाउंडेशन द्वारा कोविड के दौरान करीब 20 लाख का राशन लोगों को दिया है करोड़ों रुपए की मशीन उप जिला चिकित्सालय और कम्युनिटी अस्पताल को दी गई है वहीं मसूरी के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में लगातार मदद की जा रही है उन्होने कहा कि कुछ समय पहले उनसे क्षेत्रीय सभासद जसबीर कौर न महिलाओं को स्वरोजगार से जोडने के लिये मदद मांगी थी जिसके तहत महिला समुह को दोना पत्तल मशीन व कच्चा माल दिया गया है उन्होंने कहा कि अगर यह प्रोजेक्ट सफल रहता तो और भी मदद की जाएगी।उन्होंने कहा कि वह महिलाओं को स्वलम्बभी बनाये लाने को लेकर फाउडेषन विभिन्न माध्यम से महिलाओं की मदद कर रहा है ताकि वह स्वरोजगार कर सके और अपने परिवार की आर्थिक मजबूती दे सके। उन्होने कहा कि मसूरी में महिला समुहों द्वारा तैयार किये जा रहे सामानों को बेचने के लिये नगर पालिका परिषद मसूरी के सहयोग से मार्केट बनाई जायेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow