मसूरी: एमपीजी कॉलेज में प्राचार्य और शिक्षकों शालिनी गुप्ता के खिलाफ सोशल मीडिया में की गई अभ्रद टिप्पणी, पुलिस से की शिकायत

कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर अनिल सिंह चौहान और वरिष्ट शिक्षिका डॉक्टर शालिनी गुप्ता ने बताया कि की सोशल मीडिया के माध्यम से पता लगा है कि किसी करण कसाना नाम के व्यक्ति द्वारा कालेज के प्राचार्य और शालिनी गुप्ता पर ...

Nov 26, 2024 - 23:16
 0  17
मसूरी: एमपीजी कॉलेज में प्राचार्य और शिक्षकों शालिनी गुप्ता के खिलाफ सोशल मीडिया में की गई अभ्रद टिप्पणी, पुलिस से की शिकायत

रिपोर्ट: सुनील सोनकर

By INA News Mussoorie.
मसूरी म्युनिसिपल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कॉलेज के प्राचार्य और वरिष्ठ शिक्षिका डॉक्टर शालिनी गुप्ता के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने और राश्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) के कार्यों को अवरोध किए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिस कॉलेज प्रबंधन में काफी आक्रोश है।

कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर अनिल सिंह चौहान और वरिष्ट शिक्षिका डॉक्टर शालिनी गुप्ता ने बताया कि की सोशल मीडिया के माध्यम से पता लगा है कि किसी करण कसाना नाम के व्यक्ति द्वारा कालेज के प्राचार्य और शालिनी गुप्ता पर राष्ट्रीय मूल्यांकन एंव प्रत्यायन परिषद के कार्यों को पूरा करने को लेकर शिक्षकों और कर्मचारियों के उत्पीड़न के साथ कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

जिसको लेकर पह अतोउत्साहित है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) को लेकर मसूरी एमपीजी कॉलेज के द्वारा आईआईक्यू, एसएसआर और डीवीबी के कार्यो को सफलतापूर्वक कर लिया है। उन्होंने कहा कि 27 दिसंबर को नेक प्रीयर टीम के प्रतिनिधि का कॉलेज का निरीक्षण है। जिसको लेकर कॉलेज का समस्त स्टाफ एकजुटता के साथ कार्य कर रहा है लेकिन कुछ असामाजिक तत्व नेट के कार्यो को बाधित करने का प्रयास कर रहे है।

उन्होंने कहा कि कालेज के सभी स्टाफ और शिक्षकों की ड्यूटी बनती है कि सभी मिलजुल कर नेट जैसे गंभीर विषय को संवेदनशील तरीके से करें जिससे कि नेट की मान्यता कॉलेज को मिल जाए और कॉलेज के विकास के साथ छात्रों को भी शिक्षा की बेहतर सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में कॉलेज और शिक्षकों के खिलाफ की गई अभ्रद टिप्पणी को लेकर उनके द्वारा आईटी सेल, मसूरी कोतवाली वह स्थानीय प्रशासन से शिकायत कर असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर अनिल सिंह चौहान

डॉ. शालिनी गुप्ता ने बताया कि सोशल मीडिया में लिखा गया है कि उनके द्वारा शिक्षकों और स्टाफ से नेट के नाम पर दिन-रात काम कराया जा रहा है और उनका उत्पीड़न किया जा रहा है और यह बुनियाद आरोप है उन्होंने कहा कि वह किसी से जबरदस्ती काम नहीं करा रही हैं उन्होंने कहा कि जो नेट का काम किया जा रहा है। वह महाविद्यालय के परिवार और छात्र-छात्राओं के लिए हो रहा है।

वरिष्ठ शिक्षिका डॉक्टर शालिनी गुप्ता

उन्होंने कहा कि नेट को सभी कॉलेज में ऑल ओवर इंडिया करना अनिवार्य है यह सिर्फ मसूरी में नहीं पूरे देश के कॉलेज के लिए लागू है उन्होंने कहा कि नेट का सीधा असर महाविद्यालय की गुणवत्ता और स्थानीय छात्र के भविष्य से संबंधित है परंतु बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि कोई असामाजिक व्यक्ति द्वारा कॉलेज के खिलाफ शडयंत्र रचकर उनको अपमानित शब्दों का प्रयोग कर उनके मनोबल को तोड़ने का काम किया है। उन्होने कहा कि उनके द्वारा शासन प्रशासन और साइबर क्राइम व स्थानीय पुलिस से की है व असामाजिक तत्व के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow