Muzaffarpur Murder News: Flipkart गोदाम में गोली मारकर हत्या, 5 लाख लूटे

घटना के दौरान अपराधियो के भागते हुए का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वहीं मामले की सूचना मिलते ही एसएसपी सुशील कुमार, सिटी एसपी विश्वजीत दयाल और एसडीपीओ टाउन विनीता कु...

Jan 20, 2025 - 23:38
 0  17
Muzaffarpur Murder News: Flipkart गोदाम में गोली मारकर हत्या, 5 लाख लूटे

By INA News Bihar.

बिहार के मुजफ्फरपुर में Flipkart गोदाम में एक स्टाफ की गोली मारकर हत्या करने और अन्य स्टाफ को बंधक बनाकर लूट करने का मामला सामने आया है। अभी तक पुलिस लूट को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। घटना के दौरान अपराधियो के भागते हुए का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वहीं मामले की सूचना मिलते ही SSP सुशील कुमार, City SP विश्वजीत दयाल और SDPO टाउन विनीता कुमारी के साथ कई थानों की पुलीस पहुंची। यह मामला Muzaffarpur का है, जहां रविवार रात बदमाशों ने Flipkart कंपनी को अपना निशाना बनाया है। कंपनी में घुसकर बदमाशों ने लगभग 5 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया और इसके बाद एक Delivery Boy की गोली मारकर हत्या कर दी।

मृतक की पहचान मनियारी थाना क्षेत्र के सिलौट गांव के 45 वर्षीय प्रभात कुमार मिश्रा के रूप हुई है। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी डकैत मौके से फरार हो गए। भागने के दौरान एक बाइक खराब होने की वजह से घटना स्थल पर ही छूट गई है। घटना की सूचना के बाद SSP सुशील कुमार, SDPO विनीता कुमारी और सदर थाना की पुलिस टीम मौके पहुंचकर मामले छानबीन कर रही है। घटना को लेकर Flipkart के एक दूसरे Delivery Boy राजीव कुमार राय ने बताया कि वह कैश काउंटर पर कैश जमा कर रहा था तभी 9 की संख्या में अपराधी आए और कैश काउंटर पर लूटपाट करते हुए उसका भी मोबाइल और उसका कैश लूट लिया।

Also Read: Basti News: प्रेमिका की खातिर सद्दाम से शिवशंकर बना प्रेमी, 10 सालों के प्यार ने तोडीं मजहब की दीवारें

पूरे मामले पर SSP सुशील कुमार ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। साथ ही सीसी टीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और अपराधियों की पहचान की जा रही है। SSP ने कहा जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा। उधर साक्ष्य जुटाने के लिए FSL टीम को भी बुलाया गया है। वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया है। SSP सुशील कुमार ने बताया कि तीन बाइक से 9 डकैत आए थे। Flipkart के गोदाम में सभी स्टाफ पूरे दिन का कलेक्शन करके मिलान कर रहे थे।

इसी दौरान अपराधियों द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया। बेखौफ आधा दर्जन से अधिक हथियार बंद अपराधियों ने देर रात सदर थाना क्षेत्र के खबरा स्थित Flipkart के गोदाम और कार्यालय में घुसकर लूटपाट की। अपराधियों ने इस दौरान एक Delivery Boy को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। अपराधियों ने करीब 5 लाख कैश भी लूट लिए। जैसे ही Flipkart कार्यालय का सायरन बजने लगा तो अपराधी भागने लगे और भगाने के दौरान उनकी एक अपाचे बाइक भी वहीं पर छूट गई। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला है। जिसके आधार पर आगे की करवाई की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow