Shravasti News: राष्ट्रीय मतदाता दिवस- स्वास्थ्य विभाग श्रावस्ती ने लिया संकल्प
श्रावस्ती के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के सभी....

Report:-सर्वजीत सिंह
Shravasti News: श्रावस्ती के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ ली। 25 जनवरी 2025 को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. उदय नाथ सर की उपस्थिति में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री वीके श्रीवास्तव सर ने समस्त स्टाफ को शपथ दिलाई।
Also Read- Shahjahanpur News: पंचायत सहायक एकत्रित होकर हरिप्रकाश वर्मा को अपनी समस्याओं के विषय ज्ञापन सौंपा
शपथ में स्टाफ ने लोकतंत्र और लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा किसी भी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प लिया। इस शपथ के माध्यम से समस्त स्टॉफ ने लोकतंत्र में अपने महत्वपूर्ण योगदान को स्वीकार किया और मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने का संकल्प लिया।
What's Your Reaction?






