सर्वोदय ज्ञान स्कूल में हुआ एनईपी 2020 परीक्षा का आयोजन
देवबंद: शिक्षकों को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रति जागरूक करने एवं इसके लाभ के बारे में समझाने के उद्देश्य से सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल में एनईपी-2020 परीक्षा का आयोजन किया गया।
इसमें शिक्षकों ने उत्साह के साथ भाग लिया।शुक्रवार को आयोजित हुई परीक्षा के उपरांत विद्यालय के प्रधानाचार्य रुपेश कुमार सैनी ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी सिद्ध होगी।यदि इसका सही प्रकार से क्रियान्वयन हुआ तो औद्योगिक और हरित क्रांति की तरह आने वाला समय शिक्षा क्रांति का युग होगा।
कहा कि इस नीति को अपनाकर छात्रों में मूल्यांकन, सृजनात्मकता,कौशल व तार्किक योग्यता को आसानी से बढ़ाया जा सकता है। यह नीति शिक्षा के साथ साथ रोजगार देने वाली नीति सिद्ध होगी और भारतीय छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान दिलाने का काम करेगी। इसलिए इसका ज्ञान सभी शिक्षकों को होना आवश्यक है।