“द आर्चीज” का न्यू सांग हुआ रिलीज, अर्जित सिंह ने दी आवाज
“द आर्चीज” फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर कर रही है। इस फिल्म की उल्टी गिनती भी अब शुरू हो चुकी है। इस फिल्म की माध्यम से बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स के बच्चे फिल्मी दुनिया में कदम रखेंगे।
यह फिल्म काफी एंटरटेनिंग होने वाली है इसलिए फैंस इसका काफी इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म का एक नया गाना भी रिलीज हुआ जिसे अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज में गया है।
अर्जित की आवाज “द आर्चीज” का नया सॉन्ग हुआ रिलीज
बॉलीवुड के पापुलर सिंगर अरिजीत सिंह ने आर्चीज फिल्म का नया गाना अपनी आवाज में गया है। आर्चीज फिल्म का यह तीसरा गाना है जिसका शीर्षक है “राहों में’। इसके पहले “सुनोह” और “वा वा वूम” गाना भी रिलीज हो चुका है।
इन लोगो ने रखा फिल्मी दुनिया में कदम
इस फिल्म के माध्यम से बॉलीवुड सुपरस्टार्स के बच्चे अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत कर रहे हैं जिनमें अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान जैसे लोगों का नाम शामिल है।
इस दिन फिल्म होगी रिलीज
“इन राहों में” सॉन्ग को अरिजीत ने अपनी करिश्माई आवाज में गया है जो लोगों को पसंद भी आ रही है। वही इस फिल्म की उल्टी गिनती भी शुरू हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 7 दिसंबर को फिल्म रिलीज होगी।
7 दिसंबर को या फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है। यह फिल्म आर्ची कॉमिक्स पर आधारित है। जो 60वीं दशक की और युवाओं को ले जायेगी।