Bazpur: कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार

बाजपुर – सुल्तानपुर पट्टी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन प्रहार अवैध कच्ची शराब की रोकथाम व नशे के विरुद्ध अभियान पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी बाजपुर के निर्देशन व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में
सुल्तानपुर पट्टी पुलिस टीम द्वारा ढिल्लों ढाबे के पास स्थित आम के बगीचों से अभियुक्त कुंवर सिंह उर्फ डंम्पी पुत्र बृजमोहन कश्यप निवासी जगन्नाथपुर बिजली घर के सामने से अवैध कच्ची शराब की 46 पाउच लगभग 15 लीटर के साथ गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली बाजपुर में अभियुक्त के विरुद्ध 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। नशे के विरुद्ध कार्रवाही जारी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी विजय सिंह, कां. देवेंद्र सिंह, ललित कन्याल थे।
रिपोर्टर :आमिर हुसैन