Palwal News: बृजेश कुमार का इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र में टेक्नीशियन पद चयन होने पर सम्मान समारोह का आयोजन। 

इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र में टेक्नीशियन पद चयन होने पर स्कूल प्रबंधन कमेटी ने छात्र के लिए सम्मान समारोह ....

Nov 11, 2024 - 17:36
 0  20
Palwal News: बृजेश कुमार का इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र में टेक्नीशियन पद चयन होने पर सम्मान समारोह का आयोजन। 

पलवल से ऋषि भारद्वाज की रिपोर्ट

पलवल में होडल के सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कुल के छात्र बृजेश कुमार का इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र में टेक्नीशियन पद चयन होने पर स्कूल प्रबंधन कमेटी ने छात्र के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया! स्कूल प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन मास्टर हेतराम चौधरी के साथ स्कूल के अधयापकों ने  छात्र का किया फूल मालाओं से और मिठाई खिलाकर स्वागत किया। 

होडल में शहर के सत्ती सरोवर के समीप  सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र रहे, बृजेश कुमार का  इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र चेन्नई में टेक्नीशियन पद पर चयन होने पर स्कूल प्रबंधन समिति ने छात्र व परिजनों के लिए सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया।  स्कूल के चेयरमैन हेतराम चौधरी ने सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता की जबकि स्टाफ के सदस्यों ने फूलमालाओं से परिजनों व छात्र का जोरदार स्वागत  किया।  गांव करमन निवासी बृजेश कुमार का चयन इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र ,कलपक्कम चेन्नई में टेक्नीशियन के पद पर हुआ।

Also Read- Lucknow News: गांवों में हुए विकास कार्यों की ड्रोन से निगरानी करा रही योगी सरकार, तय होगी अधिकारियों की जवाबदेही।

चयन होने की सूचना मिलते ही परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई।वंही ,सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दसवीं व बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र का चयन की सूचना मिली तो स्कूल प्रबंधन कमेटी ने सम्मान समारोह आयोजित कर बृजेश के दादा हुकमचंद व ग्रामीणों का जोरदार स्वागत किया। स्कूल के चेयरमैन हेतराम चौधरी ने बताया कि  बृजेश उनके स्कूल का छात्र रहा है और यह पढाई में होशियार था और बहुत ही मेहनती था यह  संस्थान के वैज्ञानिकों के साथ परमाणु ऊर्जा से मानव जाति समेत प्रकृति को होने वाले लाभ और दुष्परिणामों पर शोध में शामिल होगा।

कार्यक्रम में  बृजेश कुमार ने अपनी पढ़ाई के दौरान रहे अध्यापकों का धन्यवाद करते  हुए कहा कि ,जिस प्रकार उन्होंने उसे शिक्षा दी उसी  प्रकार अन्य छात्रों को शिक्षा दें जिससे उनका भी  उज्जवल भविष्य हो। कार्यक्रम के दौरान पूर्व सरपंच हुकम सिंह,कपिल कुमार ,सहित दर्जनों ग्रामीण के साथ स्कूल के अध्यापक भी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।