पुलिस ने 24 घंटे में ही छात्र को अपहरणकर्ताओं से छुड़ाया, तीन आरोपियों को भी किया गिरफ्तार।
पलवल। होडल शहर की राविया पट्टी में घर में टायल पत्थर लगाने वाले मिस्त्री ने घर के मालिक के 14 वर्षीय बेटे का फिरौती को लेकर अपहरण कर लिया। आरोपी अपहरण किए गए बच्चे को फ्री में पटाखे दिलाने के बहाने अपने साथ ले गए। पीड़ित शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे तो राजस्थान पुलिस ने चेकिंग के दौरान आरोपियों को अपहरण किए गए बच्चे सहित काबू कर लिया। पुलिस ने बच्चे के पिता की शिकायत पर दो नामजाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। लेकिन पुलिस कैमरे पर इस मामले में कुछ भी बताने से कतरा रही है।
बता दे राविया पट्टी निवासी रोहताश ने जमीन को बेचने के बाद अपना नया घर बनाया। घर में टाइलिंग व पत्थर लगाने का कार्य रहीश मिस्त्री निवासी हिंडौन राजस्थान ने किया था। आरोपी रहीश को उसके पास कार्य कराने के लिए हुरमत निवासी गढ़ी पट्टी चौकीदार ने भेजा था। आरोपी रहीश कई दिन बाद काम पर आया और बच्चे के पिता रोहताश से कहने लगा कि आपका कार्य जो रह रहा है, उसे पूरा करेगा।
बच्चा उस समय घर पर नहीं था। तो आरोपी ने थोड़ी देर काम किया। बाद में मकान मालिक का नौवीं कक्षा का छात्र 14 वर्षीय बेटा नीरज वंहा आ गया और आरोपी उसे मुफ्त में पटाखे दिलाने के बहाने अपने साथी के साथ बाइक पर अपने साथ ले गया। जब काफी देर बाद उनका बेटा व मिस्त्री नहीं आए।
तो उन्होंने खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन उनके पास एक नंबर से रहीश ने फोन कर कहा कि वे मथुरा टोल टैक्स पर हैं, थोड़ी देर में घर पहुंच जाएंगे और उसके बाद आरोपियों ने पीड़ित पिता के मोबाइल नंबर को ब्लैक लिस्ट कर दिया। फोन ब्लैक लिस्ट होने के बाद पीड़ित पिता पुलिस के पास पहुंचा और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जिसके बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें रहीश व तालिम शामिल है। पुलिस ने दोनों आरोपियों अदालत में पेश कर अदालत से पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। पुलिस ने अपहरण किए गए 14 वर्षीय बच्चे को परिजनों के हवाले कर दिया है।
पलवल से ऋषि भारद्वाज की रिपोर्ट