पायल घोष शमी पर हार बैठी दिल, लेकिन रखी ये शर्त, जानिए क्या है शर्त
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपनी बोलिंग से धमाल मचा रहे मोहम्मद शमी को बॉलीवुड से शादी का ऑफर मिलने लगा है। इस वर्ल्ड कप में शुरुआती मैचों में मोहम्मद शमी को बेंच पर बैठाया गया था लेकिन जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने इसका पूरा लाभ उठाया। शमी ने अपनी बोलिंग के दम पर न केवल विपक्षी टीमों को परास्त किया बल्कि इन्होंने बालीवुड के एक्ट्रेस को भी अपना दीवाना बना लिया।
बालीवुड की यह एक्ट्रेस शमी पर हार बैठी दिल
एक्ट्रेस पायल घोष बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस है। इस एक्ट्रेस ने कई बड़ी फ़िल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। हाल ही में इस ऐक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने मोहम्मद शमी से शादी करने की बात कही।
हालांकि शमी से शादी करने के लिए एक शर्त भी उन्होंने राखी। पायल घोष ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा
“तुम अपनी इंग्लिश सुधार लो मैं तुमसे शादी करने के लिए तैयार हूं”
यह पोस्ट पायल घोष ने 2 नवंबर को ही किया था लेकिन शमी ने इस पर अभी तक कोई रिप्लाई नहीं किया है।
पायल कई फिल्मों कर चुकी है काम
बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष कई फिल्मों में अभी तक काम कर चुकी हैं। 13 नवम्बर 1989 में इनका जन्म हुआ थम अभी तक यह ऐक्ट्रेस बंगाली भाषा और तेलगु भाषी फिल्मों में काम कर चुकी है।
इस एक्ट्रेस ने अभी तक लगभग 11 फिल्मों में काम किया है। यह एड्रेस अपनी बयानों को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहती हैं। इस एक्ट्रेस ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप भी लगाया था।