Mussoorie News: मसूरी में नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले को लेकर लोगों का फूटा गुस्सा, पुलिस की गाडी को घेरा।
मसूरी में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले व्यक्ति को स्थानीय लोगों का गुस्सा झेलना पडा। मसूरी पुलिस द्वारा जब ...
रिपोर्टर सुनील सोनकर
पहाड़ों की रानी मसूरी में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले व्यक्ति को स्थानीय लोगों का गुस्सा झेलना पडा। मसूरी पुलिस द्वारा जब कोतवाली से आरोपी को देहरादून जेल ले जाया जा रहा था तभी स्थानीय लोगों ने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया और आरोपी को पीटने की कोशिश करने लगे परंतु पुलिस ने बहु मुश्किल से भीड़ को हटाकर आरोपी को पुलिस जीप के अंदर बैठकर सुरक्षित किया गया लोगों का गुस्सा इतना था कि लोगों पुलिस की गाडी को चारो ओर से घेर लिया व आरोपी को उनके हवाले की मांग करने लगे।
पुलिस नेक बड़ी मुश्किल से युवक को अपनी कस्टडी में ले जाते हुए उसकी देहरादून जेल भेजा गया। लोगों का कहना है कि नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले व्यक्ति को तत्काल सजा मिलनी चाहिए उन्होंने कहा कि न्यायालय प्रक्रिया में आरोपी काफी समय तक रहते हैं और कहीं तो बचकर निकल जाते हैं ऐसे में सरकार को नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त और तत्काल कार्रवाई करने के लिए कानून बनना चाहिए।
What's Your Reaction?