जाम से कराह उठा कस्बा पिहानी, हर रोज घंटो फसे रहते स्कूली वाहन
हरदोई/पिहानी: मामला पिहानी कस्बे का है जहा बस स्टैंड, जूनियर स्कूल, कटराबाजार ,बंदरपार्क से बड़ी बाजार मार्ग पर हर रोज लगता है भीषण जाम। जिसमे स्कूली वाहन ,एम्बुलेंस का फँसना एक बड़ी समस्या बना हुआ है। ना समय से मरीज इलाज के लिए पहुँच पाते और ना बच्चे स्कूल । कहीं ना कही सड़कों पर फैला अतिक्रम भी जाम का कारण बना हुआ है ।
इसी क्रम मे बस स्टैंड मार्ग पर ओवरलोड गन्ना वाहन जाम का प्रमुख स्त्रोत बने हुए है। आये दिन इन ओवरलोड वाहनों से हो रहे हादसों के बाद भी आँखे बंद करके बैठा स्थानीय प्रसाशन।
समस्या को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि भीषण जाम के कारण विद्यालय के समय मे परिवर्तन करना पड़ सकता है । अब देखना होगा कि भीषण जाम से निजात मिल पाएगी या फिर सिलसिला इसी क्रम मे ऐसे ही जारी रहेगा।