एसडीएम कलीनगर ने ट्रस्ट पदाधिकारियों एवं गोमती भक्तों की बैठक
पीलीभीत न्यूज़। कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान के अवसर पर आदि गंगा मां गोमती उद्गम तीर्थं माधोटांडा पर सात दिवसीय शरद कालीन माँ गोमती महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। गुरुवार को एसडीएम कलीनगर आशुतोष गुप्ता ने तहसील के सभागार में ट्रस्ट की बैठक लेकर आयोजन संबंधी विचार विमर्श किया।
उन्होंने बताया कि गोमती उद्गम स्थल पर 26 नवंबर से मेले का शुभारंभ होगा। 26 से लेकर 30 नवंबर तक दोपहर बाद 2 से 5 बजे के बीच स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम व विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई जाएगी और रात में रामलीला पार्टी रामलीला का मंचन करेगी। 30 नवंबर को कवि सम्मेलन का आयोजन इस महोत्सव में किया जाएगा। एक दिसंबर को पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम पूर्ण होगा। इस दौरान यहां मेले का आयोजन भी होगा जिसके लिए दुकानें आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। स्कूली बच्चों के कार्यक्रम के लिए गुरु नानक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कमल मोहन पांडे को जिम्मेदारी दी गई है।
उन्होंने गोमती पर आधारित कार्यक्रमों की पूरी रूपरेखा प्रस्तुत की। 25 नवंबर को श्री राधेनाम संकीर्तन होना तय हुआ। 30 नवंबर को होने वाले कवि सम्मेलन के लिए कवि व पत्रकार सतीश मिश्र अचूक को संयोजक का दायित्व सौपा गया। निर्भय सिंह एवं राममूर्ति सिंह ने उद्गम पर होने वाले पूर्व में महोत्सवों की भी जानकारी दी।
एसडीएम ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी की जा रही है और 18 से 20 तारीख तक पूरा कार्यवृत्त जारी कर दिया जाएगा। कार्यक्रम में पूरनपुर के खंड विकास अधिकारी अरुण सिंह, तहसीलदार विजय कुमार, नायब तहसीलदार अक्षय कुमार, माधोटांडा थाना अध्यक्ष अचल सिंह, गोमती ट्रस्ट के राम मूर्ति सिंह, निर्भय सिंह, पत्रकार नवीन अग्रवाल, सतीश मिश्र, शैलेंद्र शर्मा, कुलदीप सिंह, महिपाल सिंह, रमेश गिरी, रामौतार सिंह श्री राम कस्यप लेखपाल गजेंद्र यादव के अलावा बड़ी संख्या में गोमती भक्त मौजूद रहे।
कुँवर निर्भय सिंह, आईएनए पीलीभीत