पुलिस ने शवों का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, दीपावली की खुशियां मातम में छाई
पीलीभीत। थाना माधोटांडा क्षेत्र के पूरनपुर कलीनगर मार्ग पर एक मैरिज हॉल के सामने दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया गया दर्दनाक सड़क हादसे की घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
जनपद के थाना माधोटांडा क्षेत्र में गुरुवार की देर रात पूरनपुर कलीनगर मार्ग पर एक मैरिज बैंकट हॉल के सामने दो मोटरसाइकिलें आमने-सामने से भिड़ं गई। जिसमें 16 वर्षीय पवन पुत्र नन्हे लाल, 18 वर्षीय भगवान स्वरूप पुत्र स्वर्गीय भीमसेन निवासी लोहरपुरी थाना माधोटांडा एवं 26 वर्षीय प्रदीप पुत्र रामपाल निवासी कलीनगर की मौके पर मौत हो गई जबकि लोहरपुरी निवासी सतपाल गंभीर रूप से घायल हो गया।
सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत की सूचना आग की तरह जंगल में फैल गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया वहीं गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। थाना माधोटांडा प्रभारी अचल कुमार ने बताया सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई उनके शवों को पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
कुँवर निर्भय सिंह, आईएनए पीलीभीत