Weather News: दिल्ली में गुलाबी ठंड देगी दस्तक, इन राज्यों में कुछ ऐसा रहेगा हाल।
दिल्ली वालों को अब ठंड का एहसास होने वाला है क्योंकि तापमान में धीरे-धीरे गिरावट होने लगी है। ऐसे में दिल्ली के कुछ इलाकों ....
अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
मौसम में धीरे-धीरे बदलाव देखने को मिलने लगा है। कहीं लोगों को अभी भी गर्मी का एहसास हो रहा है तो वहीं कई इलाकों में लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है। अगले कुछ दिनों में लोगों को पूरी तरीके से ठंड का एहसास होने वाला है।
- दिल्ली में गुलाबी ठंड का होगा एहसास
दिल्ली वालों को अब ठंड का एहसास होने वाला है क्योंकि तापमान में धीरे-धीरे गिरावट होने लगी है। ऐसे में दिल्ली के कुछ इलाकों में तो लोगों ने स्वेटर पहनना शुरू कर दिया है तो वहीं कुछ इलाकों में अभी भी पंखा चला कर लो चैन की नींद सो रहे हैं। लेकिन पंखा चलाने वालों की चेन की नींद जल्द ही दूर होने वाली है क्योंकि पूरी तरीके से दिल्ली में अगले कुछ दिनों में ठंड दस्तक दे देगी। मौसम विभाग ने दिल्ली में रहने वाले लोगों को 28 और 29 नवंबर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। बताया गया है कि इस दिन मध्यम कोहरा पड़ सकता है और लोगों को ठंड का एहसास भी होता हुआ दिखाई देगा। वहीं अगर दिल्ली के तापमान की बात की जाए तो अभी इस वक्त अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम 11 डिग्री हैं।
Also Read- Weather News: यूपी में पढ़ने वाली है कड़ाके की ठंड, मौसम में हो रहा बदलाव।
- इन राज्यों का कुछ ऐसा रहेगा हाल
मौसम विभाग ने बताया है की पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है। जिसमें हिमाचल प्रदेश ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हो रही है तो इसी के साथ-साथ जम्मू कश्मीर के भी ऊंचे वाले हिस्सों में भी बर्फबारी देखने को मिल रही है। मौसम विभाग का कहना है कि ऐसे में ठंड तेजी के साथ पढ़ना शुरू हो जाएगी। क्योंकि पहाड़ी इलाकों से ठंडी हवाएं आएंगे और मौसम में तेजी के साथ बदलाव होगा। वही आगे बताया गया है कि दिल्ली में नवंबर की आखिरी महीने तक मौसम में कोई ज्यादा तब्दीली नहीं होगी। लेकिन दिसंबर के दूसरे हफ्ते से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों में ठंड का एहसास होने लगेगा।पूरी तरीके से ठंड दिसंबर के महीने में पढ़ना शुरू हो जाएगी।
What's Your Reaction?