वर्ल्ड कप का फाइनल मुक़ाबला देखने जाएंगे पीएम मोदी, ऑस्ट्रेलिया पीएम और डेप्युटी पीएम को भी मिला निमंत्रण
भारत में वर्ल्ड कप में अभी तक सभी मैच जीत के रिकॉर्ड बना दिया है। इस वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल को लेकर कुल 10 मुकाबले भारत खेल चुका है लेकिन अभी तक किसी में भी भारत को हर का सामना नहीं करना पड़ा है।
15 नवंबर को हुए सेमी फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर गया।
वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल देखने के लिए बहुत सारे सितारे स्टेडियम में पहुंचे थे वही सुपर स्टार रजनीकांत भी स्टेडियम में मौजूद थे। वही आशा की जा रहा है कि वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला देखने के लिए भी ऐसे ही सितारे आ सकते हैं।
पीएम मोदी को वर्ल्ड फाइनल देखने का मिला निमंत्रण
वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबले देखने के लिए बहुत सारे सितारे वानखेड़े स्टेडियम में पहुंचे थे। वहीं अब खबर आ रही है कि वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण दिया जा चुका है। वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय समय अनुसार खेला जाएगा।
वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबले भारत और ऑस्ट्रेलिया की बीच खेला जाएगा। 16 नंबर को वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया जिसमें साउथ अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा और ऑस्ट्रेलिया यह मुकाबला तीन विकेट से जीत गई।
आस्ट्रेलिया के पीएम और डिप्टी पीएम को भी मिला निमंत्रण
वही ऐसी संभावना है जताई जा रही हैं कि ऑस्ट्रेलिया के पीएम और डेप्युटी पीएम भी यह मुकाबला देखने आ सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया अभी तक आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के पांच किताब जीत चुकी है।
भारत की बात करें तो अभी तक भारत दो बार आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है। दूसरी बार है जब आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया एक दूसरे से भिड़ेंगे।
1983 और 2011 में भारत ने जीता था वर्ल्ड कप
आपको बता दें कि 1983 में भारत ने उसमें वर्ल्ड कप जीता था जब भारत के कप्तान कपिल देव थे वहीं 2011 में भारत में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप आखिरी बार जीता था। इसके बाद से भारत अभी तक कोई वर्ल्ड कप नहीं जीता है वहीं 2023 आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारत के पास मौका है की तीसरी बार आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का खिताब भारत हासिल कर सके।